शाहिद कपूर की ‘फर्जी’ (Farzi) के साथ ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ ने आज 28 अप्रैल को पॉपुलर सीरीज जैसे ‘मिर्जापुर’, ‘द फैमिली मैन’ के अगले सीजन का ऐलान किया. नागा चैतन्य की हॉरर सीरीज का भी ऐलान हुआ है, जिसमें वे जाने-माने एक्टर्स के साथ दिखेंगे. आइए, अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वाले नए शोज और पुराने शोज के अगले सीजन के बारे में जानते हैं.
टीकू वेड्स शेरू: यह ऐसे दो लोगों की लव स्टोरी है, जो तमाम परेशानियों के बीच जिंदगी का जश्न मनाते हुए आगे बढ़ते हैं.
माजा मां: यह एक ऐसी मां की दिलचस्प कहानी है, जो अनजाने में बेटे की शादी में मश्किलें खड़ी कर देती है.
ऐ वतन…मेरे वतन: यह एक लड़की की सच्ची कहानी है, जिसने देश की आजादी में बेहद महत्वपूर्ण योगदान दिया था.
अम्मू (तेलुगू): यह अम्मू नाम की एक महिला की कहानी है जो अपने बुरे पति को पुलिस की नौकरी से सस्पेंड कराना चाहती है.
अधूरा: यह एक सुपर नेचुरल थ्रिलर है, जिसमें एक चर्चित बोर्डिंग स्कूल के दिलचस्प किस्से को दिखाया गया है.
बंबई मेरी जान: इसमें बंबई की अपराध की दुनिया को दिखाया गया है, जिसे एक नेक पुलिसवाला खत्म करना चाहता है. इस कोशिश में वह अपनी और अपने परिवार की जान जोखिम में डाल देता है.
पंचायत: इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक पढ़ा-लिखा नौजवान गांव की जिंदगी की परेशानियों का सामना करता है. इस सीरीज का दूसरा सीजन आने वाला है.
द फैमिली मैन: इस सीरीज के पिछले दो सीजन सफल रहे थे. अब इसका तीसरा सीजन भी आने वाला है.
मुंबई डायरीज: इसके अगले सीजन में डॉक्टर आपदा के बीच लोगों की जान बचाते नजर आएंगे. इस सीजन में डॉक्टरों की जिंदगी को भी दिखाया जाएगा कि वे निजी स्तर पर किस तरह की परेशानियों का सामना करते हैं.
मिर्जापुर 3: पॉपुलर वेब सीरीज का तीसरा सीजन दर्शकों के मनोरंजन के लिए आने वाला है.
नीयत: इस सीरीज में विद्या बालन डिटेक्टिव मीरा राव के रोल में नजर आएंगी, जो बिलियनेयर के मर्डर की जांच करती दिखेंगी.
राम सेतु: अक्षय कुमार स्टरार इस फिल्म में राम सेतु की सच्चाई की पता लगाया जाएगा. फिल्म में नुसरत भरुचा और जैकलीन फर्नांडिस भी अहम रोल में हैं.
मॉडर्न लव: यह अमेरिकी एंथोलॉजी सीरीज की हिंदी रीमेक होगी. सीरीज में भारत के अलग-अलग राज्यों की दिलचस्प लव स्टोरी के बारे में बताया गया है.
गुलकंद टेल्स: इस नई सीरीज को राज और डीके ने लिखा है, जिसके निर्देशन का जिम्मा राही अनिल बर्वे पर है. सीरीज में पत्रलेखा, पंकज त्रिपाठी और कुणाल खेमू खास रोल में हैं.
पाताल लोक: नए सीजन में हाथी राम अपनी नई खोज के चलते जानलेवा मुश्किलों का सामना करता नजर आएगा.
फर्जी: इस सीरीज से शाहिद कपूर ओटीटी में डेब्यू करने जा रहे हैं. वे इस सीरीज में एक आर्टिस्ट का रोल निभा रहे हैं जो फर्जीवाड़े में फंस जाते हैं.
इंडिया लव प्रोजेक्ट: इस डॉक्युमेंटरी के जरिए रियल लाइफ कपल की लव स्टोरी को दिखाया गया है. मुश्किलों से भरी जिंदगी की उनकी इंस्पाइरिंग लव स्टोरी को बयां किया गया है.
डांसिंग ऑन द ग्रेव: इसमें क्राइम से जुड़ी हैरान करने वाली स्टोरी दिखाई गई है.
सिनेमा…मरते दम तक: यह एक डॉक्युमेंटरी सिरीज है, जिसमें 4 लीजेंड फिल्म मेकर की जिंदगी को बयां किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akshay kumar, Amazon Prime Video, Shahid kapoor