राणा दग्गुबाती ने कहा कि उनका भारत का अब तक का सबसे खराब एयरलाइन अनुभव रहा.
नई दिल्ली. ‘बाहुबली’ के भल्लालदेव यानी कि राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) ने आज एक बाद एक लगातार कई ट्वीट कर इंडिगो एयरलाइन की क्लास लगा दी. दरअसल, उन्होंने ट्विटर पर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा, ‘भारत का अब तक का सबसे खराब एयरलाइन अनुभव एट-इंडिगो 6 ई!! फ्लाइट के समय के साथ क्लूलेस.. गुमशुदा सामान का पता नहीं चला.. स्टाफ को कोई जानकारी नहीं है?? क्या यह और भी खराब हो सकता है!!’
‘बाहुबली’ फेम अभिनेता को कथित तौर पर हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक कड़वा अनुभव का सामना करना पड़ा, जब वह परिवार के सदस्यों के साथ बेंगलुरु के लिए रवाना हो रहे थे. दग्गुबती और अन्य लोगों के चेक-इन करने के बाद, उन्हें सूचित किया गया कि कुछ तकनीकी समस्या के कारण उड़ान में देरी हुई और उन्हें दूसरे विमान में सवार होने के लिए कहा गया.
उन्हें यह भी बताया गया कि उनका सामान उसी विमान से भेजा जाएगा. हालांकि, बेंगलुरु हवाईअड्डे पर उतरने के बाद, अभिनेता अपने सामान का पता नहीं लगा सके और जब उन्होंने एयरलाइन कर्मचारियों के साथ जांच की, तो उन्हें कुछ पता नहीं चला. दग्गुबाती ने भी एयरलाइन के ट्वीट पर कुछ टिप्पणियां कीं, उनके विज्ञापन संबंधित पोस्ट का मजाक उड़ाया.
उन्होंने इंडिगो के एक पोस्ट पर ‘पैराडाइज फाउंड’ टैगलाइन के साथ लिखा, ‘जितने पैराडाइज मिले हैं, उससे अधिक पैराडाइज खो गए हैं.’ इंडिगो के एक अन्य ट्वीट पर जिसमें लिखा था, ‘हमारे इंजीनियर जो सुरक्षित और बिना रुके उड़ानें सुनिश्चित करते हैं.’ पर भी दग्गुबाती ने कमेंट किए.
अभिनेता ने एयरलाइन की ‘विंटर सेल’ वाले ट्वीट पर भी कमेंट किया, ‘ध्यान दें कि इस बिक्री के साथ उड़ानें किसी भी समय पर उतर या उड़ान नहीं भर सकती हैं !! आपके सामान के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं होगी.’ बता दें, साउथ के फेमस एक्टर और ‘बाहुबली’ के भल्लालदेव यानी कि राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) अपनी एक्टिंग के साथ-साथ बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं.
राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati on South cinema) को स्क्रीन पर काफी बिंदास अंदाज में देखा जाता है. वो अपने हर किरदार को दमदार एक्टिंग से मजबूत बना देते हैं. ठीक उसी तरह वो रियल लाइफ में भी काफी बिंदास हैं. वो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ बयानों की वजह से भी सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उनके निशाने पर इंडिगो एयरलाइन आ गई. (इनपुट आईएएनएस से भी)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rana Daggubati
Budget 2023: ये हैं निर्मला सीतारमण के 6 चाणक्य, इनके कंधों पर है बजट बनाने की जिम्मेदारी
PHOTOS: संजय राउत देखें कैसे राहुल से हंसकर मिले, ये हैं कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होने वाली बड़ी शख्सियतें
Jhansi News: झांसी की इन जगहों से कभी नाक बांधकर निकलते थे लोग, आज लेते हैं सेल्फी, देखें Photos