आलिया भट्ट को दुल्हन बना देख खुश हुए बॉडीगार्ड सुनील.(फोटो साभार: suniltalekar1977/Instagram)
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी से मम्मी सोनी राजदान (Soni Razdan), पापा महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ही खुश और भावुक नहीं हो रहे हैं, बल्कि बरसों से साए की तरह आलिया की देख-रेख करने वाले बॉडीगार्ड भी इमोशनल हो गए. आलिया की शादी के बाद उनके बॉडीगार्ड ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर जिस तरह से दिल को छू लेने वाला पोस्ट लिखा है, उससे साफ है कि आलिया से सब कितना प्यार करते हैं. अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के अलावा आलिया आस-पास वालों का भी काफी ध्यान रखती हैं.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के बाद से ही उन्हें बधाई मिल रही है. लेकिन जिन लोगों ने आलिया को बचपन से देखा है और गोद में खिलाया है, वे उन्हें दुल्हन के रुप मे देखकर भावुक हो रहे हैं. आलिया को बेटी मानने वाले फिल्ममेकर करण जौहर के बारे में तो खबर आई थी कि वह आलिया को दुल्हन के लिबास में देखकर रो पड़े थे.
आलिया के बॉडीगार्ड दुल्हन बना देख हुए खुश
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के बाद उनके साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर आलिया के बॉडीगार्ड सुनील का पोस्ट पढ़कर आप भी भावुक उठेंगे. सुनील ने लिखा ‘आपके नन्हें नन्हें हाथों को थामने से लेकर आपको दुल्हन के रुप में देखकर मैं कह सकता हूं कि आज मेरा दिल खुशियों से भर गया है’. सुनील के इस कैप्शन को जिसने भी पढ़, सबका दिल भर आया.
‘मुबारक मिस्टर एंड मिसेज कपूर’
आलिया भट्ट की फैमिली के साथ लंबे समय से जुड़े सुनील ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर सोनी राजदान के साथ आलिया के बचपन की एक तस्वीर शेयर की थी. आलिया से सुनील को इतना लगाव है कि एक्ट्रेस की हर फिल्म का जमकर सोशल मीडिया पर प्रमोशन करते रहते हैं. वहीं आलिया-रणबीर की शादी में सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले यूसुफ इब्राहिम ने भी नव दंपत्ति के साथ एक तस्वीर शेयर कर लिखा ‘मुबारक मिस्टर एंड मिसेज कपूर’.
ये भी पढ़िए-आलिया भट्ट-रणबीर कपूर ने अपनी शादी में नीतू कपूर-ऋषि कपूर को किया Copy, देखिए तस्वीर
आलिया हैं ही बहुत प्यारी
आलिया भट्ट को नजदीक से जानने वाले उनके स्वीट नेचर की तारीफ करते रहते हैं. आलिया की सिर्फ अपने मियां रणबीर कपूर से ही नहीं बल्कि सास नीतू कपूर और ननद रिद्धिमा कपूर साहनी, करीना कपूर और करिश्मा कपूर संग भी अच्छी बॉन्डिंग हैं.
.
Tags: Alia Bhatt, Neetu Kapoor, Ranbir kapoor, Ranbir kapoor marriage
Emi के बोझ तले दबे जा रहे हैं? 1 नहीं कई तरीकों से हटा सकते हैं ये भार! बस चुनना है आपके लिए बेस्ट विकल्प
8 हॉलीवुड स्टार्स पर पड़ी AI की नजर, टॉम क्रूज से लियानार्डो तक भारतीय रंग में जीत रहे दिल, 'आयरन मैन' सबसे अलग
Career Tips: आसान होगा विदेश में पढ़ाई का सपना, ऐसे निकलेगी पॉकेट मनी, इन बातों का रखें ख्याल