रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी शादी को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं. शादी की सुर्खियों के बीच उनकी साथ में आने वाली पहली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) के डायरेक्टर ने उन्हें तोहफा दे दिया है. फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने फिल्म का नए पोस्टर (Brahmastra new poster Out) के साथ आज फिल्म के पहले गाने ‘केसरिया’ (Brahmastra song Kesariya) की झलक फैंस के साथ साझा की है, जिसमें आलिया और रणबीर दोनों शिवा और ईशा के किरदार में नजर आ रहे हैं.
‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) के इस नए पोस्टर में शिवा (Shiva) और ईशा (Isha) यानी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की खूबसूरत केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इसको शेयर करते हुए अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ने एक लंबा कैप्शन भी लिखा है, जो खूब वायरल हो रहा है.
अयान मुखर्जी ने लिखा ये खास कैप्शन
अयान मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘पार्ट वन: शिव… वह जो ब्रह्मास्त्र के पहले अध्याय को कहा जा रहा है. लेकिन सबसे लंबे समय तक, ये हुआ करता था… पार्ट वन: लव, क्योंकि मूलरूप से ब्रह्मास्त्र प्यार की ऊर्जा के बारे में है. एक प्यार, जो फिल्म से परे और जीवन में आग की तरह फैलता है.’
शिव और ईशा का किरदार निभाएंगे रणबीर और आलिया
उन्होंने आगे लिखा- ‘हमारा लव पोस्टर! ये समय इसके लिए सही लगता है, इन दिनों हवा में कुछ ज्यादा ही प्यार है और इसके साथ, केसरिया, प्रीतम (दादा), अमिताभ भट्टाचार्य, अरिजीत के जादू की एक छोटा सी झलक. शिव और ईशा.रणबीर और आलिया. प्यार -सबसे बड़ा अस्त्र है!’.
View this post on Instagram
कैसा है पोस्टर
पोस्टर की बात करें तो रणबीर और आलिया इसमें जख्मी हालत में एक-दूसरे के बाहों में नजर आ रहे हैं. रणबीर के कपड़ो से आग की लपटे निकलती दिख रही है तो वहीं, आलिया के हाथ में चोट के कई सारे निशान नजर आ रहे हैं.
9 सितंबर को रिलीज होगी ‘ब्रह्मास्त्र’
आपको बता दें कि ‘ब्रह्मास्त्र’ रणबीर और आलिया का साथ में पहली फिल्म हैं. अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित, फॉक्स स्टार स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शंस, प्राइम फोकस और स्टारलाईट पिक्चर्स द्वारा निर्मित ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ 5 भाषाओं में रिलीज होगी. फिल्म में आलिया और रणबीर के साथ अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी भी नजर आने वाले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Alia Bhatt, Ayan mukerji, Brahmastra movie, Ranbir kapoor