आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी का इंतजार सिर्फ उनके फैंस को ही नहीं बल्कि दोनों के परिवार और दोस्तों को भी बेसब्री से था. दोनों की शादी को आज 12 दिन से ज्यादा हो गए हैं. बिना किसी खास दिखावे के दोनों ने बेहद सिंपल तरीके से एक-दूसरे का हाथ थामा और 7 जन्मों के लिए एक-दूसरे के हो गए. शादी की तस्वीरों के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर दोनों की शादी के वीडियोज भी खूब वायरल हो रहे हैं. उन्हीं में से एक वीडियो उनकी जयमाल (Ranbir-Alia Jaimal video) का है, जहां रणबीर जयमाल के बाद अपनी पत्नी यानी आलिया भट्ट को अपनी फैमिली से खास अंदाज में इंट्रोड्यूज (Ranbir introducing Alia as wife during Jaimal) कराते नजर आ रहे हैं.
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे. दोनों ने अपने परिवार और कुछ खास दोस्तों के साथ इस पल को रणबीर के घर ‘वास्तु’ अपार्टमेंट में खास बनाया. अब दोनों की जयमाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो क्या है खास
वीडियो में वरमाला के बाद रणबीर आलिया को किस करते हैं. इसके बाद अपने परिवार वालों के सामने आलिया का इंट्रोडक्शन बड़े प्यार से करा रहे हैं. रणबीर कहते दिख रहे हैं, मेरी वाइफ को हाय बोलिए. इस पर सभी लोग उन्हें चीयर करते हैं. आलिया भी भी सबको ‘हाय’ बोलती नजर आ रही हैं.
say hi to my wife – Ranbir Kapoor#RanbirAliaWedding pic.twitter.com/mjPjJ5sjnh
— ً (@sarphirimusafir) April 14, 2022
जयमाल का पहला भी वायरल हुआ था वीडियो
रणबीर-आलिया ने शादी के बाद सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरों को शेयर किया था, जिसको लोगों ने खूब प्यार दिया था. इस वीडियो से पहले जयमाल का एक वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें जयमाल के दौरान रणबीर को कुछ लोग कंधे पर बैठा लेते हैं और आलिया उन्हें जयमाल पहना नहीं पातीं, जिसके बाद वह जोर से कहती हैं, कोई मुझे भी तो उठाओ. आलिया की ये बात सुनकर हालांकि रणबीर खुद धुटनों के बल बैठ जाते हैं और आलिया फिर उन्हें जयमाल डालते हैं.
शादी के बाद काम पर लौटे रणबीर-आलिया
आपको बता दें कि शादी के बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दोनों अपने-अपने काम पर लौट गए हैं. आलिया करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में बिजी हो गई हैं. ये फिल्म 10 फरवरी 2023 को रिलीज होने वाली है. वहीं, रणबीर ने फिल्म ‘एनिमल’ की शूटिंग भी शुरू कर दी है. फिल्म में रणबीर कपूर के साथ अनिल कपूर और बॉबी देओल अहम भूमिका में होंगे. फिल्म में अनिल कपूर रणबीर के पिता के किरदार में नजर आने वाले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Alia Bhatt, Ranbir kapoor