नई दिल्ली: लव रंजन (Luv Ranjan) की फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), लव रंजन की अगली फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. फिल्म की कुछ हिस्सों की शूटिंग हो चुकी है. इसी बीच खबर है कि रणबीर और श्रद्धा , मुंबई का शेड्यूल पूरा करने के बाद इंटरनेशनल शेड्यूल के लिए रवाना होंगे. दोनों जल्द ही स्पेन रवाना होंगे .
‘ईटाइम्स’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर और वैभव चौधरी एक साथ स्पेन के लिए रवाना होंगे. स्पेन में रणबीर-श्रद्धा एक गाने की शूटिंग करेंगे. इसके अलावा दोनों कुछ सीन की भी शूटिंग भी करेंगे. स्पेन में लव रंजन की फिल्म का शॉर्ट शेड्यूल रखा गया है.
बता दें कि हाल ही में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर को मुंबई के चित्रकूट ग्राउंड में फिल्म की शूटिंग करते हुए देखा गया था.इन दोनों के अलावा बोनी कपूर और डिंपल कपाड़िया भी ग्राउंड में देखे गए थे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भले ही रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर लगातार फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं लेकिन उनका शूटिंग शूड्यूल काफी लेट है. फिल्म की शूटिंग में देरी होने की भी खबरों में कहा जा रहा था कि सेट पर कई स्टाफ के वेतन का भुगतान नहीं किया गया था इसलिए फिल्म की शूटिंग में देरी हुई. फिल्म को बनाने में कई तरह की मुश्किलें आ रही थीं. पिछले साल ही रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर को फिल्म की शूटिंग के लिए स्पेन जाना था, लेकिन कई देशों में जारी कोविड गाइडलाइन की वजह से यह पूरा नहीं हो पाया था.
अब काफी हद तक कोविड का खतरा टल गया है इसलिए प्रोड्क्शन शेड्यूल वापस ट्रैक पर आ गया है. लव रंजन की इस फिल्म का फिलहाल कोई नाम नहीं रखा गया है. लेकिन इस फिल्म की खास बात यह भी है कि प्रोड्यूसर बोनी कपूर इस फिल्म से एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं. इसके पहले हालांकि वो अनिल कपूर की फिल्म ‘एके Vs एके’ में अनुराग कश्यप के साथ नजर आ चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ranbir kapoor, Shraddha kapoor