होम /न्यूज /मनोरंजन /14 Years Of Saawariya: रणबीर कपूर ने पापा ऋषि की तरह फिल्म में दिया था सीन, होने लगा था कमर दर्द

14 Years Of Saawariya: रणबीर कपूर ने पापा ऋषि की तरह फिल्म में दिया था सीन, होने लगा था कमर दर्द

रणबीर कपूर और सोनम कपूर की डेब्यू फिल्म 'सांवरिया' 9 9 नवंबर 2007 में रिलीज हुई थी. (फोटो साभार: Movies N Memories/Twitter)

रणबीर कपूर और सोनम कपूर की डेब्यू फिल्म 'सांवरिया' 9 9 नवंबर 2007 में रिलीज हुई थी. (फोटो साभार: Movies N Memories/Twitter)

संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म ‘सांवरिया’ (Saawariya) फ्योदोर दोस्तोवस्की (Fyodor Dostoevsky) की शॉ ...अधिक पढ़ें

    14 Years Of Saawariya: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने फिल्म ‘सांवरिया’ (Saawariya) से इंडस्ट्री में एंट्री करवाई थी. इससे पहले रणबीर फिल्म ‘ब्लैक’ में संजय को असिस्ट कर चुके थे. ‘सांवरिया’ 9 नवंबर 2007 में रिलीज हुई थी. हालांकि रोमांस से भरपूर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन रणबीर और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) जैसे सितारे दे दिए. दोनों का 14 साल का फिल्मी सफर कमाल का रहा है. रणबीर और सोनम भले ही स्टार किड हैं लेकिन इन्होंने अपनी मेहनत और अदायगी के बल पर पिछले 14 बरसों में कई शानदार फिल्में बॉलीवुड को दी हैं. फिल्म के 14 साल पूरे होने पर आईए बताते हैं रणबीर और सोनम से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.

    ‘सांवरिया’ फिल्म से रणबीर कपूर ने झलक दिखला दी थी कि आने वाला वक्त उनका है. रणबीर और उनके पापा ऋषि कपूर ने अपनी पहली फिल्म में कुछ ऐसा किया था जो कॉमन है. ऋषि कपूर ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘बॉबी’ में टॉवेल सीन दिया था तो बेटे रणबीर की पहली फिल्म में भी टॉवेल सीन था. मीडिया की खबरों की माने तो रणबीर ने इस सीन के लिए 100 से अधिक टेक्स दिए थे. फिल्म में एक गाना है ‘जब से तेरे नैना’, इसमें तौलिया गिरने वाला एक सीन है जो 14 साल पहले बहुत चर्चित हुआ था.

    दरअसल, संजय लीला भंसाली अपने हर सीन में परफेक्शन के लिए एक्टर-एक्ट्रेस से जमकर मेहनत करवाते हैं. रणबीर ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि ‘मेरे टॉवेल सॉन्ग में मुझे चेयर पर बैठकर पीछे होने था और फिर नीचे टॉवेल गिराना था,जिससे मेरी टांग नजर आए. म्यूजिक के हर बीट को पकड़ना था, उन्होंने कहा कि इस बीट पर गिरोगे, इस पर सिर उठोगे, इस पर हंसोगे, सब कुछ म्यूजिकल है. मैंने एक दिन में करीब 45 टेक दिए और मेरी कमर टूट गई थी, अगले दिन आया तो कहा कि मुझे सीन पसंद नहीं और फिर मुझे 70 टेक्स और देने पड़े’.

    14 Years Of Saawariya

    14 Years Of Saawariya. (फोटो साभार: Movies N Memories/Twitter)

    संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ फ्योदोर दोस्तोवस्की (Fyodor Dostoevsky) की शॉर्ट स्टोरी ‘व्हाइट नाइट’ (White Nights) पर आधारित है. कहते हैं कि राज कपूर जैसे दिग्गज एक्टर और फिल्म मेकर के पोते रणबीर के जरिए संजय ने राज साहब को सम्मान देने की कोशिश भी की थी. संजय अपनी फिल्मों में भव्यता के लिए जाने जाते हैं. कहते हैं कि इस फिल्म में संजय के सेट्स किरदार और कहानी पर भी भारी पड़ गए थे और तमाम फिल्मी मसाला डालने के बावजूद भंसाली की सबसे कमजोर फिल्मों में शुमार है.

    Saawariya में रणबीर कपूर और सोनम कपूर के अलावा सलमान खान और रानी मुखर्जी भी थीं.(फोटो साभार: Movies N Memories/Twitter)

    बहरहाल, अब हम बात करते हैं सोनम कपूर की. अनिल कपूर की बेटी सोनम आज जितनी स्लिम-ट्रिम दिखती हैं, उतनी तब नहीं थी जब संजय लीला भंसाली ने उन्हें फिल्म  ‘सांवरिया’ ऑफर की थी. डेब्यू फिल्म से पहले सोनम करीब 80 किलो की थीं. भंसाली जैसे निर्देशक की फिल्म में लीड एक्ट्रेस का रोल मिलने के बाद सोनम ने वेट मैनेजमेंट पर जमकर काम किया. सोनम की मेहनत का नतीजा ही था कि मात्र दो महीने के अंदर उन्होंने 35 किलो वजन घटा लिया था.

    ये भी पढ़िए-‘दीवाना’ हिट न होती तो गौरी कभी शाहरुख खान की नहीं हो पातीं, पढ़िए दिलचस्प किस्सा

    संजय लीला भंसाली की ‘सांवरिया’ में रणबीर कपूर और सोनम कपूर के अलावा जोहरा सहगल जैसी दिग्गज एक्ट्रेस भी थीं. इनके अलावा फिल्म में सलमान खान, रानी मुखर्जी भी नजर आए थे.

    Tags: Ranbir kapoor, Sanjay leela bhansali, Sonam kapoor

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें