फिलहाल एक वीडियो की वजह से सुर्खियों में हैं. इस वीडियो से साबित होता है कि रणबीर फिल्में काफी ध्यान से देखते हैं और काफी क्रिएटिव भी हैं. क्रिएटिव इसलिए क्योंकि उन्हें किसी गाने के लिरिक्स से कोई फर्क नहीं पड़ता...केवल ट्यूनिंग भी मिल जाए तो अपने ही लिरिक्स बना कर गाना गा देते हैं.
ये वीडियो किसी शो के दौरान का है. इसमें जब उन्हें हेडफोन लगाकर म्यूजिक सुनते हुए लिरिक्स गाने को कहा गया तो उन्होंने जो किया वो काफी मजेदार रहा. पहले उन्हें रणवीर सिंह की फिल्म 'बेफिक्रे' का नशे सी चढ़ गई सुनाया गया. इस गाने में तो रणबीर बाजी मार गए. लेकिन 'दिल से' के गाने जिया जले में वह अटक गए. हमारी आपकी तरह की इस गाने के 'वो' लिरिक्स रणबीर को याद नहीं थे.
अब लिरिक्स नहीं आते थे तो रणबीर ने इस गाने में रजनीकांत, कमल हासन और बाहुबली से लेकर प्रभास और राणा दागुबाती तक को याद कर लिया. ये देखने में काफी मजेदार है कि किस तरह म्यूजिक से मैच करते हुए रणबीर साथ-साथ लिरिक्स बनाते जा रहे हैं.
अपनी फिल्म संजू की सक्सेस इंजॉय कर रहे रणबीर का ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. बता दें 'संजू' ने विश्वभर में 250 करोड़ रुपए की कलेक्शन कर ली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 05, 2018, 09:54 IST