ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' 31 मार्च को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. (फोटो- विरल भयानी)
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ (Sharmaji Namkeen) लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की गई. ‘शर्माजी नमकीन’ 31 मार्च को अमेजन प्राइम (Amazon Prime Video) पर रिलीज होगी. लेकिन दर्शकों के सामने आने से पहले इस फिल्म को ऋषि कपूर के परिवार को दिखाया गया. बुधवार शाम को ऋषि कपूर के परिवार के लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीन रखी गई. इस स्क्रीनिंग में नीतू कपूर (Neetu Kapoor), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रिद्धिमा (Riddhima Kapoor) अपने पति और बेटी के साथ नजर आईं. पापा की ये आखिरी फिल्म देख रिद्धिमा अपनी भावनाएं रोक नहीं पाई हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने परेश रावल को धन्यवाद कहते हुए लिखा कि कपूर परिवार उनका जिंदगी भर कर्जदार रहेगा.
हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के लेजेन्ड्री अभिनेता दिवंगत ऋषि कपूर ने हमेशा अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का मनोरंजन किया है. अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही ‘शर्माजी नमकीन’ ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म है. फिल्म की खास बात ये है कि ऋषि कपूर की इस अधूरी फिल्म को परेशा रावल ने पूरा किया है और हिंदी सिनेमा के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब एक फिल्म में एक किरदार निभाते हुए दो एक्टर्स नजर आएंगे. दरअसल, ऋषि कपूर के अचानक हुए निधन की वजह से परेश रावल ने फिल्म का दूसरा भाग को पूरा किया हैं.
पापा की आखिरी फिल्म देख भावुक हुई बेटी
पापा की इस आखिरी फिल्म को देख इमोशनल हुईं रिद्धिमा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘आप हमें छोड़कर गए, इस बात को लगभग 2 साल हो चुके हैं, लेकिन आपका करिश्मा आज भी महसूस किया जा सकता है, आपकी कथाएं आज भी जीवित हैं और हमेशा रहेंगी. एक बेहतरीन कलाकार, एक आज्ञाकारी बेटे और भाई, एक शानदार पति और दुनिया के सबसे अच्छे पिता, आज जब मैंने अपने पिता की आखिरी फिल्म देखी, तो मुझे उनकी बेटी होने का बहुत गर्व हो रहा है. परेश जी (परेश रावल) इस फिल्म का पूरा करने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया. हमारा परिवार जीवनभर आपका कर्जदार रहेगा.’
स्पेशल स्क्रीनिंंग में पहुंचीं आलिया भट्ट, श्वेता बच्चन
इस स्पेशल स्क्रीनिंग में नीतू कपूर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रणधीर कपूर, रिद्धिमा कपूर, श्वेता बच्चन, आदर जैन और अन्य करीबी परिजनों पहुंचे. हितेश भाटिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म को मैकगफिन पिक्चर्स के सहयोग से एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया गया है. फिल्म में जूही चावला, सुहैल नायर, तारुक रैना, सतीश कौशिक, शीबा चड्ढा और ईशा तलवार के साथ दिवंगत ऋषि कपूर और परेश रावल मुख्य भूमिकाओं में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Alia Bhatt, Neetu Singh, Ranbir kapoor, Rishi kapoor
अमेरिका की बिजनेस वुमन पुतिन को भेजेंगी न्यूड पिक, अगर करेंगे ये काम... जानिए कौन है ये मॉडल
PHOTOS: आश्चर्य! जहां माता सीता ने दी अग्निपरीक्षा वहां बना गर्म जल कुंड, चारो ओर राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का शीतल जल कुंड
5 खूबसूरत क्रिकेटर, जिन पर फिदा हो जाती थीं हीरोइनें भी, 4 ने उन्हीं के साथ बसा लिया घर