होम /न्यूज /मनोरंजन /'जब आलिया शूट पर होंगी, मैं उसकी देखभाल करूंगा', रणबीर कपूर बेटी RAHA के लिए काम से लेंगे ब्रेक!

'जब आलिया शूट पर होंगी, मैं उसकी देखभाल करूंगा', रणबीर कपूर बेटी RAHA के लिए काम से लेंगे ब्रेक!

रणबीर-आलिया ने नवंबर में ही बेटी Raha का इस दुनिया में स्वागत किया था. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @aliaabhatt)

रणबीर-आलिया ने नवंबर में ही बेटी Raha का इस दुनिया में स्वागत किया था. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @aliaabhatt)

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor Daughter Raha) ने हाल ही में पैरेंटिंग को लेकर खुलकर बात की और इस बात पर से भी पर्दा उठाया कि ...अधिक पढ़ें

मुंबईः बॉलीवुड के पावर कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अब अपनी जिंदगी के नए फेज को एंजॉय कर रहे हैं. कपल ने नवंबर की शुरुआत में ही अपनी बेटी ‘राहा’ (Raha) का इस दुनिया में स्वागत किया है और आज-कल कपल अपनी बच्ची की देखभाल में व्यस्त है. राहा को मां-पापा दोनों का प्यार मिल सके, यह सुनिश्चित करने में आलिया और रणबीर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. बेटी की देखभाल कैसे करें और उनसे संबंधित ड्यूटीज को कैसे बांटे, इस पर भी आलिया-रणबीर का विशेष ध्यान है.

रणबीर कपूर ने हाल ही में एक साक्षात्कार में, इस बारे में खुलकर बात की. रणबीर ने बताया कि, वह ‘बहुत काम नहीं करते’ हैं, ऐसे में वह आलिया के शूट से दूर होने के दौरान बेटी का ख्याल रखने के लिए ब्रेक ले सकते हैं. यानी आलिया के शूट पर होने के पर रणबीर कपूर अपनी बेटी का ध्यान रखेंगे, जिसके लिए वह अपने काम से भी ब्रेक ले सकते हैं.

ETimes से इस बारे में बात करते हुए रणबीर ने कहा- ‘मैं बहुत ज्यादा काम नहीं करता हूं. साल के 180 से 200 दिन ही काम करता हूं. वह मुझसे ज्यादा काम करती हैं और मुझसे ज्यादा व्यस्त रहती हैं. लेकिन, हम इसे बैलेंस कर लेंगे. हो सकता है, जब वह काम कर रही होंगी, मैं ब्रेक ले सकता हूं. या फिर मेरे काम पर होने के दौरान वह ब्रेक ले सकती हैं.’

Alia Bhatt daughter name, Alia Bhatt Baby Name Raha, Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Raha, Neetu Kapoor

आलिया भट्ट की बेटी का नाम राहा है. (फोटो साभार: Instagram@aliaabhatt)

इससे पहले आलिया भट्ट ने भी पैरेंटिंग पर भी बात की और बताया कि कैसे बेटी के आने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है. वह कहती हैं- ‘मदरहुड ने मुझे कुछ ही समय में बहुत बदल दिया है. इसे मुश्किल से एक महीना हुआ है, कुछ हफ्ते, लेकिन मुझे नहीं पता कि कैसे इसने मेरे रोल चुनने के तरीके को बदल दिया. मां बनने के बाद मेरा चीजों को देखने का नजरिया बदल गया है.’

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने इसी साल 6 नवंबर को अपनी बेटी राहा का स्वागत किया था. दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को इसकी जानकारी दी. दोनों ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘और हमारे जीवन की सबसे अच्छी खबर… हमारी बच्ची यहां है, और वह कितनी जादुई लड़की है. हम प्यार से भर गए हैं – धन्य और जुनूनी माता-पिता !!! लव लव लव – आलिया और रणबीर.’

Tags: Alia Bhatt, Bollywood, Ranbir kapoor

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें