रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म के लिए खास प्लानिंग.
मुंबई. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के घर राहा के आने के बाद से खुशियों का माहौल है. आलिया इन दिनों आराम कर रही हैं. वहीं, रणबीर अपना काम शुरू कर चुके हैं. पापा बनने के बाद सबसे पहले श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के साथ उनकी अनाम फिल्म सामने आएगी. लव रंजन (Luv Ranjan) निर्देशित इस फिल्म का टाइटल और रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है. खबर है कि फिल्म के टाइटल और रिलीज के अनाउंसमेंट के लिए स्पेशल वीडियो तैयार किया गया है, जो क्रिसमस से पहले जारी होगा.
लव रंजन की यह फिल्म लव ड्रामा बताई जा रही है. यह पहला मौका है जब रणबीर और श्रद्धा की जोड़ी दर्शकों के सामने आएगी. ऐसे में दोनों को सभी से इंट्रोड्यूस करने के लिए लव रंजन ने खास प्लानिंग की है. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, रंजन की टीम की ओर से एक खास वीडियो तैयार किया गया है, जिसके जरिए फिल्म का नाम और रिलीज डेट बताई जाएगी. इसे अगले हफ्ते यानी क्रिसमस से पहले दर्शकों के सामने लाया जाएगा.
‘अवतार’ के साथ लाने की प्लानिंग
अगले हफ्ते दर्शकों के बीच सबसे ज्यादा किसी फिल्म का क्रेज है, तो वह है ‘अवतार’ के सैकंड पार्ट ‘अवतार: दि वे ऑफ वॉटर’ (Avatar: The Way Of Water) का. जानकारी के अनुसार, फिल्म की अगले हफ्ते स्पेशल स्क्रीनिंग होने वाली है. इसी स्क्रीनिंग के साथ लव रंजन की फिल्म का स्पेशल वीडियो जारी किया जाएगा. यानी दर्शकों के लिए यह डबल ट्रीट की तरह होगा. दरअसल, ‘अवतार’ को लेकर लोगों के बीच बेहद क्रेज है. ऐसे में एक साथ कई लोगों तक फिल्म की जानकारी पहुंचाने के लिए ही लव रंजन ने यह प्लानिंग की है. बता दें ‘अवतार’ का दूसरा भाग 16 दिसम्बर को रिलीज हो रहा है.
Avatar-The Way of Water को लेकर भारतीय फैंस के बीच क्रेज, 3 दिन में ही बिक गए इतने हजार टिकट!
खबरों के मुताबिक, फिल्म के टाइटल और रिलीज डेट के बाद फिल्म के ट्रेलर, म्यूजिक आदि के रिलीज के लिए भी स्पेशल प्लानिंग की गई है. वीडियो के बाद सीरीज के तौर पर एक के बाद एक चीजों को दर्शकों के सामने लाया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ranbir kapoor, Shraddha kapoor
पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर की पत्नी ने भारत में तोड़ा दम, नशे की लत छोड़ी, फिर 17 साल छोटी लड़की से कर ली शादी
जयपुर की रानी ने कराई थी नीना गुप्ता-विव रिचर्ड्स की मुलाकात, फिर यूं परवान चढ़ा दोनों का प्यार…
बॉलीवुड की ये 5 फिल्में साउथ रीमेक में भी रहीं सुपरहिट, कहानी ने बहा दी थी उल्टी गंगा, कमाई उड़ा देगी होश