मुंबई: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बिग बजट फिल्म
'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) आने वाली है. दोनों इन दिनों वाराणसी पहुंचे हुए हैं, जहां फिल्म की शूटिंग चल रही है. वाराणसी के राजघाट पर शूटिंग करते हुए उनकी फोटोज और वीडियो वायरल हुई थीं. इनमें एक ऐसी फोटो भी शामिल है, जिसमें रणबीर अपनी शर्ट उतारते नजर आ रहे हैं. ये फोटो बनारस के गंगा घाट (Varanasi Ganga Ghat) की हैं, जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट फिल्म का डांस नंबर शूट का बताया जा रहा है.
वायरल हो रही तस्वीर में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) व्हॉइट टॉप के साथ रेड श्रग और ब्लू जींस पहनी हुई हैं, वहीं रणबीर (Ranbir Kapoor) मिलिट्री प्रिंट शर्ट में हैं. रेमो डीसूजा द्वारा कोरियोग्राफ इस गाने की शूटिंग वाराणसी के राजघाट में हुई है. इस गाने के एक शॉट में रणबीर अपनी शर्ट उतारते नजर आ रहे हैं. कैमरे के सामने शर्ट उतारते रणबीर की यह फोटो चर्चा में है.
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर-आलिया भट्ट के अलावा महानायक अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल वाराणसी में जारी है. बताया जा रहा है कि वाराणसी में बीते शुक्रवार को हुई भारी बारिश के चलते फिल्म की शूटिंग देरी से शुरू हुई. वहीं बारिश थमने के तुरंत बाद ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बनारस की गलियों से होते हुए गई गुलेरिया घाट पहुंचे. यहां पर 'ब्रम्हास्त्र' के गाने की शूटिंग हुई. बताया जा रहा है कि अभी वाराणसी में इस फिल्म की शूटिंग 1 हफ्ते तक चलेगी.
अमिताभ बच्चन के अलावा फिल्म में मौनी रॉय, नागार्जुन, डिंपल कपाड़िया, प्रतीक बब्बर भी नजर आने वाले हैं. अभिनेत्री मौनी रॉय 'ब्रह्मास्त्र' की विलेन के तौर पर दिखेंगी. तीन भागों में बनने जा रही इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये फिल्म मई 2020 तक रिलीज हो सकती है.
ये भी पढ़ें: बनारस के गंगा घाट पर आलिया भट्ट के साथ डांस कर रहे थे रणबीर कपूर, Leak हो गई Photosब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Alia Bhatt, Bollywood, Brahmastra movie, Entertainment, Ranbir kapoor
FIRST PUBLISHED : December 15, 2019, 16:05 IST