की फिल्म 'संजू' बॉक्स ऑफिस पर तो जमकर कमाई कर रही है. लेकिन सोशल मीडिया पर ये पाइरेसी का शिकार हो गई है. दरअसल 29 जून यानी रिलीज के अगले ही दिन फिल्म व्हाट्सऐप पर वायरल हो गई. फिल्म लीक होने की खबर मिलते ही
फिल्म के प्रोड्यूसर्स भी इससे होने वाला नुकसान जाते हैं. इसलिए उन्होंने तुरंत एक्शन लिया. मिड डे में छपी खबर की मानें तो फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने पांच टीम बनाई और उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई कि इस फिल्म के पाइरेटेड वर्जन को जल्द से जल्द हर जगह से डिलीट कर दिया जाए. इसके साथ ही उन्हें फिल्म लीक कहां से हुई इसकी जानकारी जुटाने की जिम्मेदारी भी दी गई है. फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी और प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने इस मामले में साइबर सेल में शिकायत भी दर्ज करा दी है.
सूत्रों के मुताबिक, भले ही पांच टीम संजू के पाइरेटेड वर्जन को इंटरनेट से हटाने में लगी हैं. लेकिन फिर भी ये लिंक कई जगह मौजूद है. पाइरेसी से पीछा छुटवाने के इस मिशन नें साइबर सेल की टीम भी इन टीम्स की मदद कर रही है. राजकुमार हिरानी ने बताया कि अगर सोमवार के बाद भी ये लिंक इंटरनेट पर मिलते हैं तो साइबर सेल ये मामला अपने हाथ में लेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 02, 2018, 12:13 IST