सावरकर की जयंती पर फिल्म का पहला लुक आया सामने. (फोटो साभार: taranadarsh/Instagram)
स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर (Veer Savarkar) की 28 मई यानी आज 139वीं जयंती मनाई जा रही है. इस खास मौके पर उनके जीवन पर बनने वाली फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ (Swatantra Veer Savarkar) का फर्स्ट लुक आउट हो गया है. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) वीर सावरकर का रोल प्ले कर रहे हैं. इस फिल्म के जारी लुक में रणदीप को पहचान पाना मुश्किल है.
‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ (Swatantra Veer Savarkar) फिल्म का निर्माण प्रोड्यूसर संदीप सिंह और आनंद पंडित कर रहे हैं, जबकि इसका निर्देशन जाने माने डायरेक्टर महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग अगस्त 2022 से शुरू की जाएगी. जाने माने फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने इसकी जानकारी दी है.
View this post on Instagram
रणदीप हुड्डा कर रहें जमकर मेहनत
फिल्ममेकर ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ की स्क्रिप्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है. रणदीप इस रोल में फिट बैठने के लिए कितनी मेहनत कर रहे हैं इसका एक झलक फिल्म के पहले लुक से ही मिल रही है. एक्टर रणदीप के लिए स्वंत्रता आंदोलन के प्रभावशाली नायक विनायक दामोदर सावरकर की भूमिका निभाने के लिए चुने जाने पर बेहद खुश हैं, खबरों की मानें तो एक्टर ने इस रोल के लिए वजन घटाना शुरू कर दिया है.
रणदीप हुड्डा-संदीप सिंह ने पहले बनाई है ‘सरबजीत’
बता दें कि रणदीप हुड्डा और फिल्म प्रोड्यूसर इससे पहले फिल्म ‘सरबजीत’ में एक साथ काम कर चुके हैं. ये जोड़ी एक बार फिर साथ है. दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में संदीप सिंह ने बताया कि ‘इस फिल्म को हम पिछले 2 साल से बनाने की सोच रहे हैं. इसके डायरेक्टर महेश मांजरेकर मराठी हैं और उन्हें अच्छी तरह पता है कि वीर सावरकर पर पर्दे पर किस तरह पेश करना है.
रणदीप हुड्डा का मेकअप रेणुका पिल्लई ने किया है
संदीप सिंह ने आगे बताया कि ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ के फर्स्ट लुक का कॉस्ट्यूम एश्ले रेबेलो ने तैयार किया है. फोटोग्राफी विक्की इद्यानी की है जबकि रणदीप हुड्डा का मेकअप रेणुका पिल्लई ने किया है. मराठी डायलेक्ट के लिए रणदीप ट्रेनिंग ले रहे हैं. बाकी कलाकारों की कास्टिंग अभी बाकी है, कुछ एक्टर लंदन से लिए जाएंगे’.
.
Tags: Randeep hooda, Veer savarkar
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा
विराट कोहली ने स्मिथ की ली फिरकी, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी रहा शांत, स्टीव ने भी मानी गलती
Pigmentation Remedies: पिगमेंटेशन से हैं परेशान, 5 आसान नुस्खे आएंगे काम, जल्द आ जाएगा चेहरे पर निखार