रानी मुखर्जी और जया बच्चन ने फिल्म 'लागा चुनरी में दाग' में मां-बेटी का रोल निभाया था. (फोटो साभार: Instagram@ranimukerjiqueen@jaya_bachchan_)
नई दिल्ली: रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) इन दिनों अपनी फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के चलते सुर्खियों में हैं जिसे लेकर दर्शकों का रिएक्शन अच्छा है. उन्होंने 1996 की फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. वे ‘गुलाम’ और ‘कुछ कुछ होता है’ में अपनी यादगार परफॉर्मेंस से दर्शकों के दिलों में बस गई थीं और एक टॉप एक्ट्रेस बन कर उभरीं. वे तमाम सफलताओं के बावजूद जमीन से जुड़ी रहीं, इसलिए जब उनका नाम किसी विवाद में आया, तो लोगों को हैरानी हुई. उनके अफेयर और लड़ाई-झगड़े के कई किस्से चर्चित हैं, जिनमें जया बच्चन के साथ उनका कोल्ड वॉर भी शामिल है.
यह बात किसी से छिपी नहीं थी कि रानी मुखर्जी अमिताभ और जया के बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन से प्यार करती थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जया बच्चन, रानी मुखर्जी के साथ बेटे अभिषेक के रिलेशनशिप से खुश नहीं थीं और कभी नहीं चाहती थीं कि उनकी शादी हो. उन्होंने रानी को घमंडी और बातूनी कहा था और अपने बेटे को उनसे दूर रहने की नसीहत दी थी. खबरों की मानें, तो अभिषेक ने मां की बात मान ली थी और ऐश्वर्या राय से शादी करने से पहले रानी से ब्रेकअप कर लिया था.
जया बच्चन और रानी मुखर्जी के बीच बढ़ी दूरियां
फिल्म ‘लागा चुनरी में दाग’ के शूट के दौरान जया बच्चन और रानी मुखर्जी के बीच काफी मनमुटाव हो गया था. रानी ने जया बच्चन के किरदार की बड़ी बेटी ‘बड़की’ का रोल निभाया था, वहीं कोंकणा सेन शर्मा छोटी बेटी के रोल में थीं. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग वाराणसी और मुंबई में हुई थी. ‘इंडिया फोरम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, रानी मुखर्जी के एक करीबी सूत्र ने बताया था कि जया बच्चन सेट पर अक्सर रानी को अपनी बातों से छेड़तीं और उन्हें गुस्सा दिलाती थीं.
फिल्म के सेट पर बढ़ गया था तनाव
फिल्म के सेट की एक घटना का जिक्र करते हुए सूत्र ने बताया था, ‘शूटिंग के बीच जया और कोंकणा साथ बैठी थीं और रानी उनसे अलग बैठी थीं. उन्होंने रानी की ओर देखते हुए इशारा किया और कोंकणा से पूछा कि क्या वे एक दिन के लिए अपनी हंसी उन्हें दे सकती हैं, इसके बाद कोंकणा जोर से हंसने लगीं. इससे रानी और गुस्सा हो गईं. इसके बाद, सेट पर उनके बीच काफी तनाव महसूस किया गया.’
अभिषेक बच्चन से भी नाराज हो गई थीं रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी अपने कोस्टार अभिषेक बच्चन से तब और गुस्सा हो गईं, जब ऐश्वर्या के साथ उनकी शादी और हनीमून की वजह से शूटिंग बार-बार रोकनी पड़ी. रानी को काफी व्यस्त होने के बावजूद अपना शूटिंग शेड्यूल बदलना पड़ा था. बता दें कि रानी मुखर्जी कभी बच्चन फैमिली के काफी करीब थीं, लेकिन उन्हें अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड अभिषेक बच्चन की शादी का निमंत्रण नहीं दिया गया था.
काम की बात करें, तो रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ 17 मार्च को थियेटर पर रिलीज हुई थी, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 14.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. रानी मुखर्जी की निजी जिंदगी की बात करें, तो वे आदित्य चोपड़ा के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं. उनकी एक बेटी हैं, जिनका नाम अदिरा चोपड़ा है.
.
Tags: Jaya bachchan, Rani mukerji
बहन प्रियंका की तरह करेंगी शादी? परिणीति वेडिंग लोकेशन देखने पहुंचीं राजस्थान, मंगेतर राघव चड्ढा भी साथ
PHOTOS: कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत से पसरा मातम, मंदिर में हवन शुरू, लोग जप रहे महामृत्युंजय मंत्र
UPSC: राजस्थान के रेतीले धोरों से निकल रही IAS की फौज, युवा यूपी-बिहार को दे रहे जोरदार टक्कर