होम /न्यूज /मनोरंजन /रानी मुखर्जी जब 39 साल की उम्र में दोबारा बनना चाहती थीं मां, चाहत रह गई अधूरी, कहा-'लगता है मिस... '

रानी मुखर्जी जब 39 साल की उम्र में दोबारा बनना चाहती थीं मां, चाहत रह गई अधूरी, कहा-'लगता है मिस... '

असल जिंदगी में रानी मुखर्जी 2 बच्चों की मां बनना चाहती हैं. (फोटो साभार: ashhimachibber/Instagram)

असल जिंदगी में रानी मुखर्जी 2 बच्चों की मां बनना चाहती हैं. (फोटो साभार: ashhimachibber/Instagram)

Rani Mukerji Baby Planning: रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने अपने करियर में कई अहम किरदार निभाए हैं. हाल ही में 21 मार्च ...अधिक पढ़ें

मुंबई: रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की मोस्ट अवेटेड फिल्म‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ हाल ही में रिलीज हुई है. उनकी इस फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म में रानी ने एक ऐसी मां मिसेज चटर्जी के किरदार में नजर आ रही हैं जो अपने बच्चों के लिए नॉर्वे की सरकार से भी टक्कर ले लेती हैं. इस फिल्म में रानी के किरदार की काफी तारीफ हो रही है. ये तो रही फिल्मी पर्दे की मां, रानी असल जिंदगी में दो बच्चों की मां बनना चाहती हैं. रानी ने एक थ्रोबैक इंटरव्यू में अपने दिल की बात शेयर की थी.

फिल्म डायरेक्टर राम मुखर्जी और प्लेबैक सिंगर कृष्णा मुखर्जी की बेटी रानी मुखर्जी ने मात्र 16 साल की उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. रानी रिश्ते में काजोल की चचेरी बहन लगती हैं. एक फिल्मी फैमिली में पैदा हुईं रानी के खून में अभिनय है. ‘राजा की आएगी बारात’, ‘गुलाम’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘साथिया’, ‘वीर-जारा’, ‘ब्लैक’ जैसी तमाम फिल्मों में दमदार अभिनय से दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई है. रानी एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक अच्छी पत्नी और मां भी हैं.

Rani Mukerji Movies, Rani Mukerji Aamir khan film, Rani Mukerji husband, Rani Mukerji marriage, Rani Mukerji children, Rani Mukerji daughter, Rani Mukerji family, Rani Mukerji Mrs Chatterjee Vs Norway, Mrs Chatterjee Vs Norway box office collection, Mrs Chatterjee Vs Norway collection day 1, Rani Mukerji latest News, Aamir khan ghulam, Aamir khan movie, Aamir khan dedication, Aamir khan life

रानी मुखर्जी ने कई यादगार फिल्मों में काम किया है. (फोटो साभार: file)

रानी मुखज्री 7 साल की बेटी की मां हैं
रानी मुखर्जी ने साल 2014 में आदित्य चोपड़ा से लंबे डेट के बाद इटली में शादी की थी. रानी और आदित्य पहले दोस्त थे बाद में इनकी दोस्ती प्यार में बदली और एक दूसरे के साथ जीवन बिताने का फैसला कर लिया. साल 2015 में रानी और आदित्य एक बेटी आदिरा चोपड़ा के मम्मी-पापा बनें. आदिरा के पैदा होने के बाद रानी ने एक्टिंग करियर से ब्रेक ले लिया था. आदिरा अब 7 साल की हो गई हैं तो रानी एक बार फिर अभिनय की दुनिया में लौट आई हैं. रानी ने ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ से कमबैक किया और खूब वाह-वाही लूट रही हैं.

ये भी पढ़िए-रानी मुखर्जी ने आदित्य चोपड़ा से गुपचुप रचाई थी शादी, फिल्म के सेट पर हुई थी दोस्ती, इस खूबी पर हार गई थीं दिल

दो बच्चे चाहती हैं रानी मुखर्जी
हालांकि रानी मुखर्जी एक नहीं 2 बच्चे चाहती हैं, जो अभी पूरी नहीं हुई है. रानी जब 39 साल की थीं तो मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में दूसरे बच्चे की इच्छा के बारे में बात करते हुए कहा था कि मेरा एक बड़ा परिवार नहीं हो सकता, क्योंकि मुझे लगता है कि मैं लेट हो गई हूं. रानी ने कहा था ‘मुझे लगता है बस मिस हो गई है, मुझे इसकी प्लानिंग पहले शुरू कर देनी चाहिए थी, लेकिन मैं हमेशा दूसरे बच्चे के लिए कोशिश कर सकती हूं’.

Tags: Aditya Chopra, Entertainment Throwback, Rani mukerji

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें