असल जिंदगी में रानी मुखर्जी 2 बच्चों की मां बनना चाहती हैं. (फोटो साभार: ashhimachibber/Instagram)
मुंबई: रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की मोस्ट अवेटेड फिल्म‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ हाल ही में रिलीज हुई है. उनकी इस फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म में रानी ने एक ऐसी मां मिसेज चटर्जी के किरदार में नजर आ रही हैं जो अपने बच्चों के लिए नॉर्वे की सरकार से भी टक्कर ले लेती हैं. इस फिल्म में रानी के किरदार की काफी तारीफ हो रही है. ये तो रही फिल्मी पर्दे की मां, रानी असल जिंदगी में दो बच्चों की मां बनना चाहती हैं. रानी ने एक थ्रोबैक इंटरव्यू में अपने दिल की बात शेयर की थी.
फिल्म डायरेक्टर राम मुखर्जी और प्लेबैक सिंगर कृष्णा मुखर्जी की बेटी रानी मुखर्जी ने मात्र 16 साल की उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. रानी रिश्ते में काजोल की चचेरी बहन लगती हैं. एक फिल्मी फैमिली में पैदा हुईं रानी के खून में अभिनय है. ‘राजा की आएगी बारात’, ‘गुलाम’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘साथिया’, ‘वीर-जारा’, ‘ब्लैक’ जैसी तमाम फिल्मों में दमदार अभिनय से दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई है. रानी एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक अच्छी पत्नी और मां भी हैं.
रानी मुखज्री 7 साल की बेटी की मां हैं
रानी मुखर्जी ने साल 2014 में आदित्य चोपड़ा से लंबे डेट के बाद इटली में शादी की थी. रानी और आदित्य पहले दोस्त थे बाद में इनकी दोस्ती प्यार में बदली और एक दूसरे के साथ जीवन बिताने का फैसला कर लिया. साल 2015 में रानी और आदित्य एक बेटी आदिरा चोपड़ा के मम्मी-पापा बनें. आदिरा के पैदा होने के बाद रानी ने एक्टिंग करियर से ब्रेक ले लिया था. आदिरा अब 7 साल की हो गई हैं तो रानी एक बार फिर अभिनय की दुनिया में लौट आई हैं. रानी ने ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ से कमबैक किया और खूब वाह-वाही लूट रही हैं.
दो बच्चे चाहती हैं रानी मुखर्जी
हालांकि रानी मुखर्जी एक नहीं 2 बच्चे चाहती हैं, जो अभी पूरी नहीं हुई है. रानी जब 39 साल की थीं तो मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में दूसरे बच्चे की इच्छा के बारे में बात करते हुए कहा था कि मेरा एक बड़ा परिवार नहीं हो सकता, क्योंकि मुझे लगता है कि मैं लेट हो गई हूं. रानी ने कहा था ‘मुझे लगता है बस मिस हो गई है, मुझे इसकी प्लानिंग पहले शुरू कर देनी चाहिए थी, लेकिन मैं हमेशा दूसरे बच्चे के लिए कोशिश कर सकती हूं’.
.
Tags: Aditya Chopra, Entertainment Throwback, Rani mukerji
रिजर्व डे भी चढ़ सकता है बारिश की भेंट, IPL Final नहीं खेला गया तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानिए पूरा नियम
PHOTOS: इस देश में दुनिया की सबसे महंगी संसद, लागत इतनी कि भारत में बन जाएं ऐसे 36 भवन, देखें
पृथ्वी शॉ पर ये क्या बोल गए ‘दिग्गज’? U-19 WC में साथ खेला बैटर तीनों फॉर्मेट में हिट, कप्तान का करियर फिस!