मुंबई. साल 2019 में बॉलीवुड के लिए हुई सबसे बड़ी खोज में रानू मंडल का नाम भी जोड़ा जाएगा. अब साल खत्म होने को है तो इस साल एंटरटेनमेंट जगत हुई घटनाक्रमों में रानू मंडल का नाम लेना ही पड़ेगा. म्यूजिक कंपोजर-सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर गुजारा करने वाली रानू मंडल (Ranu Mondal) से अपनी फिल्म का गाना गवाकर काफी चर्चा में हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर रानू के साथ गाना रिकॉर्ड करते हुए एक छोटी क्लिप शेयर की. इसमें रानू गाते हुए दिखाई दे रही हैं. उनके साथ हिमेश रेशमिया खड़े होकर निर्देशन करते दिख रहे हैं, लेकिन रेलवे प्लेटफॉर्म पर गाने वाली किसी महिला के लिए आज के नए तकनीक से लैस स्टूडियो में गाना कितना चुनौतीपूर्ण था, इसका वीडियो सामने नहीं आया है.
अब किसी ने हिमेश के स्टूडियो में रानू मंडल के गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान का वीडियो जारी किया है. फेसबुक के एक पेज पर अपलोड हुए इस वीडियो में रानू उसी जगह पर दिखाई दे रही हैं, जहां
हिमेश रेशमिया ने उनके साथ गाना रिकॉर्ड किया था. इस वीडियो में रानू के आसपास करीब 15 और म्यूजिशयन व दूसरे लोग दिखाई दे रहे हैं. वे लगातार रानू को कई तरह के निर्देश दे रहे हैं.
रानू इतने निर्देशों को सुनने के बाद कई बार भौंचक खड़ी दिखाई दे रही हैं. हालांकि जैसे वो गाना शुरू कर रही हैं. उनकी आवाज उतनी ही सुरीली और समा बांधने वाली दिखाई दे रही है, जितनी हिमेश के साथ गाते हुए दिखाई दे रही है. इस वीडियो को देखने के बाद लगता है कि हिमेश ने जो वीडियो शेयर किया है, उससे पहले रानू ने स्टूडियो में जमकर मशक्कत की है.
इस फेसबुक पेज से शेयर किया गया था वीडियो
New Films " Happy Hardy and Heer"
Singing titale song by ranu mandol and himesh reshmiya.
especali thanx to himeshji
Posted by Mo lekhare tu on Saturday, 24 August 2019
हिमेश ने रानू मंडल का ये वीडियो किया था शेयर
रानू तक कैसे पहुंचे हिमेश रेशमिया
रानू मंडल रेलवे प्लेटफॉर्मों, स्टेशनों पर गाती थीं. आमतौर पर वो पश्चिम बंगाल के रानाघाट स्टेशन पर गाना गाकर अपना गुजर-बसर करती थीं. एक दिन वहां से गुजरते वक्त यतींद्र चक्रवर्ती (Atindra Chakraborty) ने रानू का गाना सुना. उन्होंने रानू को गाते हुए वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली और सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया.

यतींद्र आए थे रानू को लेकर हिमेश के पास.
इसके बाद सोशल मीडिया पर कई ऐसे चर्चित पेज हैं, जो इस तरह के वीडियो ढूंढ-ढूंढ कर अपने पेज पर डालते हैं. इसी में एक ‘बरपेटा टाउन द प्लेस ऑफ पीस’ को ये वीडियो मिला. 28 जुलाई को इस पेज पर वीडियो आते ही तेजी से शेयर होने लगा. तब रानू का गाया गाना 'एक प्यार का नगमा है' को लता मंगेशकर से तुलना होने लगी.
यह भी पढ़ेंः
रेलवे स्टेशन पर गाने वाली महिला को बॉलीवुड में हिमेश रेशमिया ने दिया मौका, देखे VIDEO
इसके बाद कुछ टीवी रियालिटी शो और वहां से हिमेश रेशमिया की नजर रानू पर पड़ी. हिमेश ने तय किया कि वो रानू को एक गाने में मौका देंगे. उन्होंने संपर्क किया तो बात घूम-फिर कर इस वीडियो को बनाने वाले यतींद्र चक्रवर्ती के पास पहुंची, क्योंकि सबसे पहली बार वीडियो उन्हीं बनाया था, वही जानते थे कि महिला कहां रहती है.

यतींद्र के साथ फ्लाइट से आई थीं रानू.
यतींद्र से संपर्क होने के बाद उन्हें लेकर हिमेश से मिलने आने को कहा गया. इसके बाद यतींद्र ने रानू को फ्लाइट से लेकर मुंबई पहुंचे. वहां हिमेश का गाना रिकॉर्ड करने से पहले उन्हें पार्लर में तैयार कराया गया. इसके बाद उन्हें स्टूडियो पहुंचा गया. स्टूडियो में काफी मेहनत के बाद रानू ने हिमेश की आगामी फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' के गाने में 'तेरी मेरी कहानी' का फीमेल वाला हिस्सा गाया.

रानू मंडल ने स्टूडियो पहली बार देखा था.
इसके बाद हिमेश वहां पहुंचे और रानू का गाना सुना. इसी दौरान किसी ने हिमेश का वीडियो बना लिया. चूंकि रानू के पहले वीडियो को पहले ही 40 लाख से ज्यादा लोग देख चुके थे. ज्यादातर मीडिया में उनके ऊपर खबरें बन चुकी थीं. इसलिए तत्काल लोगों ने रानू को पहचान लिया और उनका हिमेश के साथ वाला वीडियो पहले से ज्यादा वायरल हो गया.
यह भी पढ़ेंः
रेलवे प्लेटफॉर्म पर गाने वाली रानू का ये है सलमान खान कनेक्शन, यूं ही हिमेश ने नहीं दिया गानाब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Himesh reshamiya, Mumbai, Music, Song
FIRST PUBLISHED : August 27, 2019, 07:15 IST