रणवीर सिंह ने एनबीए प्लेयर ट्रे आइस के साथ किया भांगड़ा. (फोटो साभार: रणवीर सिंह इंस्टाग्राम)
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) पिछले कुछ दिनों से अपने डांसिंग वीडियोज से सबका ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. वे एनबीए (NBA) प्लेयर्स के साथ अपनी फिल्मों के गानों पर डांस करते दिख रहे हैं. इन वीडियोज में रणवीर तो एनर्जी में दिख ही रहे हैं. एनबीए प्लेयर्स भी फुल एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. रणवीर ने अब एक और वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे अमेरिका के बॉस्केटबॉल प्लेयर रेफोर्ड ट्रे यंग (Rayford Trae Young) के साथ भांगड़ा करते दिख रहे हैं. इन्हें आइस ट्रे (Ice Trae) के नाम से भी जाना जाता है.
रणवीर ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वे आइस ट्रे को अपनी फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ के सॉन्ग ‘गल्लां गुड़ियां…’ पर डांस सिखाते दिख रहे हैं. रणवीर जहां अपने फंकी अंदाज में दिख रहे हैं. वहीं, ट्रे अपनी स्पॉर्टी लुक में दिख रहे हैं. रणवीर के साथ वे हंसते हुए भांगड़ा कर रहे हैं और स्टेप्स कैच करने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो के अंत में दोनों गले मिलते हुए दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
हो गई सबसे दोस्ती
रणवीर के इस वीडियो को खेल जगत के कई लोगों ने पसंद किया है. साथ ही निर्देशक जोया अख्तर ने भी इस वीडियो पर लाफिंग इमोजी शेयर की है. रणवीर सिंह ने हाल ही अबु धाबी में एनबीए गेम्स 2022 में शिरकत की थी. उसी दौरान उनका कई प्लेयर्स से मिलना हुआ और उन्होंने सभी को अपना दोस्त बना लिया.
इससे पहले शाक के साथ किया ‘खली बली…’
इस वीडियो से पहले रणवीर सिंह ने पूर्व बास्केटबॉल प्लेयर शकील ओ नील (Shaquille O’Neal) के साथ ‘खली बली हो गया है दिल…’ पर डांस किया था. जिसमें शाक काफी रणवीर के साथ डांस स्टेप्स मैच करते हुए मजे करते दिख रहे थे. इसके अलावा रणवीर एनबीए स्टार जियानिस एंटेटोकोनम्पो (Giannis Antetokounmpo) के साथ ही गाने ‘ततड़ ततड़’ पर डांस वीडियो शेयर कर चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ranveer Singh
2.8 करोड़ में बिका, IPL खेलने के लिए पहुंचा था मुंबई, एयरपोर्ट पर हुई अनहोनी, तौलिए में गुजारने पड़े 3 दिन
IPL का कप्तान मतलब हार! वर्ल्ड कप में 3 कप्तानों ने गाड़े झंडे, पर टी20 लीग में फिसड्डी साबित हुए
'RRR', 'KGF 2' या 'बाहुबली 2'... सबसे ज्यादा कमाई करने में कौन है टॉप पर, किसकी रेटिंग है सबसे हाई