होम /न्यूज /मनोरंजन /रणवीर सिंह को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देंगे फवाद खान! साथ रिलीज होंगी दोनों एक्टर की ये बड़ी फिल्में!

रणवीर सिंह को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देंगे फवाद खान! साथ रिलीज होंगी दोनों एक्टर की ये बड़ी फिल्में!

'सर्कस' और 'दि लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' साथ हो सकती हैं रिलीज.

'सर्कस' और 'दि लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' साथ हो सकती हैं रिलीज.

Movie Clash: 'सर्कस' और 'दि लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' को लेकर चर्चा है कि दोनों साथ में 23 दिसम्बर को रिलीज हो रही हैं. रणवी ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

'सर्कस' में डबल रोल में दिखेंगे रणवीर सिंह.
'...मौला जट्ट' कर चुकी है 200 करोड़ का बिजनेस.

मुंबई. रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म ‘सर्कस’ (Cirkus) के ​इन दिनों चर्चे हो रहे हें. फिल्म का हाल ही ट्रेलर जारी किया गया है. रोहित शेट्टी की इस फिल्म में रणवीर डबल रोल में नजर आएंगे. खबर है कि रणवीर की फिल्म के साथ पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) की फिल्म ‘दि लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ (The Legend Of Maula Jatt) भी भारत में रिलीज होगी. यदि ऐसा होता है तो रणवीर और फवाद की ​फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आमने सामने होंगी. जाहिर है, इससे दोनों ही फिल्मों के बिजनेस पर असर पड़ेगा.

फवाद खान की बड़े बजट वाली ‘…मौला जट्ट’ ना सिर्फ पाकिस्तान में बल्कि दुनियाभर में सफल साबित हुई है. यहां तक कि फिल्म 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करने वाली फिल्म भी बन चुकी है. फिल्म की चर्चा के बाद से भारत में भी इसके रिलीज होने का इंतजार किया जा रहा था. बॉलीवुड हंगामा में छपी खबर के अनुसार, भारत में इस फिल्म को 23 दिसम्बर को रिलीज किए जाने की प्लानिंग है. यदि ऐसा होता है तो यह फिल्म रणवीर की फिल्म ‘सर्कस’ से टकराएगी.

Fawad Khan B’day: प्रतिभा से 200 करोड़ क्लब में पहुंचाई ‘…मौला जट्ट’, प्यार के लिए छोड़ दी थी एक्टिंग

​’सर्कस’ के बिजनेस पर पड़ सकता है असर

फवाद की फिल्म ‘…मौला जट्ट’ 13 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. फिल्म से पूरी दुनिया में सफलता के झंडे गाढ़े हैं. यह पहली ऐसी पाकिस्तानी फिल्म है जिसने 200 करोड़ के आंकड़े को छुआ है. फिल्म की सफलता को देखते हुए भारतीय दर्शक भी इसे देखना चाहते हैं. ऐसे में 23 दिसम्बर को इसका रिलीज होना रणवीर की ‘सर्कस’ को कड़ी टक्कर दे सकता है. फिलहाल फवाद की फिल्म की रिलीज को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

Tags: Ranveer Singh, Rohit shetty

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें