दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी फिल्म ‘गहराइयां’ (Gehraiyaan) के प्रमोशन में इन दिनों व्यस्त है. उनके साथ को-स्टार अनन्या पांडे (Ananya Pandey) और सिद्धार्थ चतुर्वदी (Siddhant Chaturvedi) भी प्रमोशन में साथ नजर आते हैं. हाल में प्रमोशन के दौरान दीपिका पादुकोण से कई मजेदार सवाल किए गए. दीपिका पादुकोण से जब पूछा गया कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) उनके जन्मदिन पर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘गहराइयां’ को प्रमोट कर रहे थे. रणवीर सिंह ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें दीपिका समुद्र में रिलैक्स करते नजर आ रही थीं.
इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘माई बेबी…अपने जन्मदिन पर गहराइयां प्रमोट करते हुए.’ जब दीपिका पादुकोण से इस पर रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने बिल्कुल फिल्मी बीवी के स्टाइल में रिस्पॉन्स दिया. दीपिका पादुकोण ने पिंकविला से कहा, ‘आप चाहे तो इसके बारे में बात कर सकते हैं कि मैंने कैसे उनकी फिल्मों को प्रमोट किया.’ दीपिका पादुकोण शायद अपने डिनर डेट से जुड़े वीडियो के बारे में बात कर रही थीं जिसमें वो रणवीर सिंह को कपिल देव के लहजे में बात करने के अंदाज की नकल कर रही थी और रणवीर की हंसने की आवाज आ रही थी.
View this post on Instagram
इस इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण ने बताया कि रणवीर सिंह ने गहराइयां के दौरान की उनके पूरे सफर में उन्हें सपोर्ट किया. दीपिका पादुकोण ने बताया कि रणवीर सिंह उनकी फिल्म को लेकर बहुत ही एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा कि रणवीर बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि उन्हें लग रहा है कि शकुन बत्रा और दीपिका पादुकोण जिस चीज में बेस्ट हैं वही कर रहे हैं. दीपिका ने प्रमोशन के बारे में बात करते हुए कहा कि जल्द ही वो बिग बॉस 15 के फिनाले में भी नजर आएंगी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण के पास कई फिल्में हैं जो धीरे-धीरे रिलीज होंगी. ‘द इंटर्न’ के हिंदी रीमेक में वो अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी. वहीं, नाग अश्विन में प्रभास के साथ, फाइटर में ऋतिक रोशन के साथ और दीपिका पादुकोण शाहरुख खान की कमबैक फिल्म पठाने में भी होंगी. फैंस को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Deepika padukone, Ranveer Singh