रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने हाल में चौथी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. (फोटो साभारः Instagram @deepikapadukone)
मुंबई. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों सार्वजनिक तौर पर भी अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आते हैं. कपल ने 14 नवंबर को अपनी शादी की चौथी सालगिरह मनाई. इस मौके पर रणवीर ने अपनी पत्नी दीपिका के लिए एक खूबसूरत पोस्ट किया और खास अंदाज में उन्हें शुभकामनाएं दी. लेकिन दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ भी शेयर नहीं किया. क्या आप इसकी वजह जानते हैं? इसकी खास वजह सामने आई है. यह वजह उनकी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी है.
बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट की मानें तो दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह को अपनी शादी की सालगिरह विश करने से परहेज किया क्योंकि वह ऐसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल सिर्फ अपने प्रोफेशनल काम के लिए करना चाहती हैं. इसके अलावा, दीपिका का मानना है कि रणवीर के लिए अपने प्यार का इजहार करने के लिए उन्हें सोशल मीडिया की जरूरत नहीं है.
View this post on Instagram
रिपोर्ट में दावा किया गया है,“दीपिका पादुकोण अपने पति और एक्टर रणवीर सिंह से बहुत प्यार करती हैं और उन्हें अपने प्यार का इजहार करने के लिए सोशल मीडिया की जरूरत नहीं है. हां, वह जानती हैं कि लोगों की नजरें हमेशा उनपर रहती हैं. उन्हें पैपराजी को पोज देने और कपल बॉन्ड दिखाने में कोई ऐतराज नहीं है.”
रिपोर्ट में दावा किया गया कि दीपिका पादुकोण सिर्फ अपने प्रोफेशनल काम के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करेंगी और अपने पर्सनल लाइफ को नहीं लाएंगी. दीपिका सोशल मीडिया डिटॉक्स पर हैं और इस सोशल मीडिया की दुनिया में होने वाली किसी भी चीज और हर चीज की लत नहीं लगाना चाहती हैं. पर्सनल लाइफ की हर जानकारी सोशल मीडिया पर नहीं शेयर करेंगी.”
शादी की चौथी बर्थ एनिवर्सरी पर रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दीपिका के ऑफिस से एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपनी टीम के साथ बात करते हुए दिख रही थीं. कैप्शन में रणवीर ने खुलासा किया कि चूंकि दीपिका बिजी थीं, इसलिए उन्होंने उन्हें फूल और चॉकलेट भेजे.
.
Tags: Deepika padukone, Ranveer Singh
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!