रणवीर सिंह ने फैन के साथ गाजर का हलवा खाते हुए की 'Pawri', शेयर किया मजेदार वीडियो

(photo credit: instagram/@desi__cinema)
वीडियो में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपने एक फैन के साथ अपनी हलवा 'Pawri' करते नजर आ रहे हैं. रणवीर सिंह का यह वीडियो रणवीर सिंह के फैंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. एक्टर का अंदाज और उनके फैन के साथ उनकी बॉन्डिंग भी काफी पसंद की जा रही है.
- News18Hindi
- Last Updated: February 23, 2021, 12:01 PM IST
मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के बाद अब उनके पति और बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह पर भी 'Pawri' का नशा छा गया है. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें रणवीर सिंह हमेशा की तरह अपने अतरंगी अवतार में नजर आ रहे हैं. वीडियो में रणवीर सिंह अपने एक फैन के साथ अपनी हलवा 'Pawri' करते नजर आ रहे हैं. रणवीर सिंह का यह वीडियो रणवीर सिंह के फैंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. एक्टर का अंदाज और उनके फैन के साथ उनकी बॉन्डिंग भी काफी पसंद की जा रही है.
वीडियो में रणवीर सिंह को अपनी फैन और गाजर के हलवे का बॉक्स लिए देखा जा सकता है. वीडियो में रणवीर कहते हैं- 'ये हम हैं, ये हमारा गाजर का हलवा है और ये हमारी पार्टी हो रही है.' जब रणवीर यह डायलॉग बोल रहे होते हैं, तभी पीछे से उन्हें एक लड़की ज्वॉइन करती है. जो उनके साथ इस डायलॉग को बोलते हुए उनका साथ देती है. वीडियो में रणवीर कलरफुल शर्ट और ब्लैक गॉगल में नजर आ रहे हैं.
इससे पहले दीपिका पादुकोण ने भी मजेदार अंदाज में 'Pawri' पर फोटो शेयर की थी. यह दीपिका की बचपन की फोटो थी, जिसमें वह घोड़े पर बैठी नजर आ रही थीं. यह तीन फोटोज का कोलाज था. जिसमें उन्होंने लिखा था- 'ये मैं हूं, ये मेरा घोड़ा है और ये हमारी पावरी हो रही है.' दीपिका ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था- 'ये किसने क्रिएट किया है.' दीपिका की इस फोटो पर उनके कई फैंस ने कमेंट करते हुए प्रतिक्रिया दी थी. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब दीपिका और रणवीर सिंह ने इस तरह अपने फैंस का मनोरंजन किया हो. दीपिका और रणवीर दोनों ही अपने फैंस के साथ रुबरु होने का कोई मौका नहीं छोड़ते.
वीडियो में रणवीर सिंह को अपनी फैन और गाजर के हलवे का बॉक्स लिए देखा जा सकता है. वीडियो में रणवीर कहते हैं- 'ये हम हैं, ये हमारा गाजर का हलवा है और ये हमारी पार्टी हो रही है.' जब रणवीर यह डायलॉग बोल रहे होते हैं, तभी पीछे से उन्हें एक लड़की ज्वॉइन करती है. जो उनके साथ इस डायलॉग को बोलते हुए उनका साथ देती है. वीडियो में रणवीर कलरफुल शर्ट और ब्लैक गॉगल में नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
इससे पहले दीपिका पादुकोण ने भी मजेदार अंदाज में 'Pawri' पर फोटो शेयर की थी. यह दीपिका की बचपन की फोटो थी, जिसमें वह घोड़े पर बैठी नजर आ रही थीं. यह तीन फोटोज का कोलाज था. जिसमें उन्होंने लिखा था- 'ये मैं हूं, ये मेरा घोड़ा है और ये हमारी पावरी हो रही है.' दीपिका ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था- 'ये किसने क्रिएट किया है.' दीपिका की इस फोटो पर उनके कई फैंस ने कमेंट करते हुए प्रतिक्रिया दी थी. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब दीपिका और रणवीर सिंह ने इस तरह अपने फैंस का मनोरंजन किया हो. दीपिका और रणवीर दोनों ही अपने फैंस के साथ रुबरु होने का कोई मौका नहीं छोड़ते.