होम /न्यूज /मनोरंजन /शाहरुख खान से तुलना पर रणवीर सिंह ने किया रिएक्ट, कही दिल छू लेने वाली बात

शाहरुख खान से तुलना पर रणवीर सिंह ने किया रिएक्ट, कही दिल छू लेने वाली बात

शाहरुख खान और रणवीर सिंह बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. 
 (फोटो साभार- Instagram@iamsrk@ranveersingh)

शाहरुख खान और रणवीर सिंह बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. (फोटो साभार- Instagram@iamsrk@ranveersingh)

Ranveer Singh Shah Rukh Khan: बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की अपकमिंग फिल्म 'सर्कस' को लेकर फैंस काफी एक्सा ...अधिक पढ़ें

मुंबई: Ranveer Singh Shah Rukh Khan: रणवीर सिंह (Ranveer singh) शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को लेकर कई बार अपनी फीलिंग शेयर कर चुके हैं कि वह उनके कितना मानते हैं. हाल ही में रणवीर सिंह की नई फिल्म ‘सर्कस’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ है. मुंबई में इस ट्रेलर लॉन्च के दौरान रणवीर ने शाहरुख खान की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि किंग खान ने ही उन्हें एक्टर बनने के लिए प्रेरित किया.

रणवीर सिंह काफी समय से अपनी इस फिल्म को लेकर सुर्खियों बटोर रहे हैं. डायरेक्टर रोहित शेट्टी समेत फिल्म की पूरी स्टारकास्ट ट्रेलर लॉन्च के दौरान मौजूद थी. इसी दौरान रणवीर सिंह से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को लेकर पूछा गया था जिसके जवाब में उन्होंने किंग खान की दिल खोलकर तारीफ की और कहा कि शाहरुख खान सालों तक किंग रहे हैं और हम सभी उनकी वजह से अभिनेता बने हैं.

रातों-रात चमक गई थीं इन एक्ट्रेसेज की किस्मत, कुछ बॉलीवुड पर कर रहीं राज, कुछ हो गईं गायब

रणवीर सिंह ने शाहरुख खान को बताया आइडल
मीडिया से हुई बातचीत में रणवीर सिंह ने बताया, ‘ शाहरुख आज इंडस्ट्री के किंग नहीं बने हैं, वह तो सालों से किंग खान हैं. बल्कि आपने मेरा नाम उनके साथ जोड़कर मेरी ही शोभा बढ़ा दी है. सच कहूं तो उनको देखकर ही हमें हीरो बनने की प्रेरणा मिली है. मैं शुरुआत से ही उनकी फिल्में देखते आ रहा हूं. वो हमारे आइडल हैं. सिनेमा में उनका अहम योगदान रहा है. अपने काम से जो मुकाम उन्होंने हासिल किया है, जो प्यार उन्होंने पाया है, उनके तिनके के बराबर भी कर पाऊं, तो मेरी मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.’

इस दिन रिलीज होगी ‘सर्कस’
डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’ 23 दिंसबर, 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म से पहले रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी ने ‘सिम्बा’ और ‘सूर्यवंशी’ में साथ काम किया है. बात अगर रणवीर सिंह की ‘सर्कस’ की स्टारकास्ट की करें तो इसमें जॉनी लीवर, वरुण शर्मा, जैकलीन फर्नांडीस और पूजा हेगड़े जैसे कई अन्य कलाकार भी नजर आने वाले हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि जल्द शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ भी रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के भी नजर आएंगे. इसके अलावा शाहरुख के पास राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ और साउथ डायरेक्टर एटली की ‘जवान’ भी है. वहीं दूसरी ओर रणवीर सिंह करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आने वाले हैं.

Tags: Bollywood news, Ranveer Singh, Shahrukh khan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें