Valentine से पहले रणवीर ने राखी सावंत को कहा I LOVE YOU, अब क्या करेंगी दीपिका?
हाल ही में रणवीर सिंह ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा के चैट शो पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कई बातें शेयर की. इसी बातचीत में राखी सावंत को लेकर उन्होंने अपने प्यार का इजहार भी किया.
News18Hindi
Updated: February 12, 2019, 6:52 PM IST
News18Hindi
Updated: February 12, 2019, 6:52 PM IST
रणवीर सिंह आजकल अपनी फिल्म 'गली बॉय' के प्रमोशन में लगे हुए हैं. रणवीर अपने कपड़ों और मस्त अंदाज की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन इस बार वह अपने एक बयान की वजह से चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, रणवीर ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे जानकर उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण भी परेशान हो सकती हैं.
हाल ही में रणवीर सिंह ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा के चैट शो पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कई बातें शेयर की. इसी बातचीत में राखी सावंत को लेकर उन्होंने अपने प्यार का इजहार भी किया.
दरअसल, जब इस शो के दौरान रणवीर ने होस्ट से पूछा कि इस शो का सबसे बुरा गेस्ट कौन था? इस बात पर कोमल ने राखी सावंत का नाम लिया. राखी का नाम सुनकर रणवीर ने कहा, 'वो तो रॉकस्टार है' और फिर राखी को आई लव यू बोल दिया.
बता दें कि 69वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' का प्रीमियर रख गया था. जिसके लिए इस फिल्म की कास्ट जर्मनी पहुंची थी. इस दौरान रणवीर ने वहां भी अपने फैंस का काफी मनोरंजन किया था.बता दें कि 'गली बॉय' 14 फरवरी को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिका में हैं.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
हाल ही में रणवीर सिंह ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा के चैट शो पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कई बातें शेयर की. इसी बातचीत में राखी सावंत को लेकर उन्होंने अपने प्यार का इजहार भी किया.
दरअसल, जब इस शो के दौरान रणवीर ने होस्ट से पूछा कि इस शो का सबसे बुरा गेस्ट कौन था? इस बात पर कोमल ने राखी सावंत का नाम लिया. राखी का नाम सुनकर रणवीर ने कहा, 'वो तो रॉकस्टार है' और फिर राखी को आई लव यू बोल दिया.
बता दें कि 69वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' का प्रीमियर रख गया था. जिसके लिए इस फिल्म की कास्ट जर्मनी पहुंची थी. इस दौरान रणवीर ने वहां भी अपने फैंस का काफी मनोरंजन किया था.बता दें कि 'गली बॉय' 14 फरवरी को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिका में हैं.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
Loading...
और भी देखें
Updated: February 16, 2019 01:12 PM ISTपुलवामा हमला : 'अब बस बहुत हो गया, पाकिस्तान को सजा जरूर मिलनी चाहिए'