रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपने मजाकिया अंदाज से हमेशा ही फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं. कपल सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे को पोस्ट पर कॉमेंट करते हैं, जिसे फैंस के बीच भी खूब पसंद किया जाता है. दोनों जिस तरह से एक-दूसरे को पोस्ट्स पर प्रतिक्रिया देते हैं, अक्सर सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा शुरू हो जाती है. हाल ही में रणवीर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की, जहां उन्होंने कैप्शन में लिखा कि वह अपनी पत्नी के कॉमेंट का इंतजार कर रहे हैं.
मोनोक्रोमैटिक फोटो में, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के अभिनेता को शर्ट पहने एक नए ही लुक में देखा जा सकता है. कहने को तो अपनी इस फोटो पर रणवीर सिंह अपनी पत्नी यानी दीपिका पादुकोण के कॉमेंट का इंतजार कर रहे थे, लेकिन यहां बाजी कोई और ही मार ले गया. ये अभिनेता कौन है आईये आपको बताते हैं.
दरअसल, अपनी फोटो शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने कैप्शन में लिखा था ‘अपनी पत्नी के कॉमेंट का इंतजार कर रहा हूं…’ इसके साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में दीपिका पादुकोण को भी टैग किया. लेकिन, इससे पहले की दीपिका कुछ कहतीं, रणवीर सिंह के जिगरी यार और बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने कॉमेंट बॉक्स में एंट्री मार ली और दीपिका को पीछे छोड़ दिया.
रणवीर की फोटो पर रिएक्शन देते हुए अर्जुन कपूर लिखते हैं- ‘क्लीन एंड लीन.’ फिल्म गुंडे में स्क्रीन साझा करने वाले अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह एक-दूसरे के साथ घनिष्ठ संबंध साझा करते हैं और इंडस्ट्री के सबसे अच्छे दोस्त के रूप में जाने जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Arjun kapoor, Deepika padukone, Ranveer Singh
National Book Lovers Day 2022: किताबें पढ़ने से मेंटल हेल्थ पर होता है पॉजिटिव असर, बढ़ जाती है उम्र
सादगी से दिल चुराने वाली मानुषी छिल्लर ने दिखाया अपना सिजलिंग अवतार, देखें एक्ट्रेस की BEACH PHOTOS
Photos: ओपन शर्ट और शॉर्ट्स में न्यू यॉर्क ट्रिप का मजा ले रहीं पूजा हेगड़े, लुक देख फैंस ने किया प्यार का इजहार