रणवीर सिंह ने 'सूर्यवंशी' पोस्टर के साथ अपनी मां की फोटो शेयर की है. (Instagram/ranveersingh)
मुंबई: अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनकी मां ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) पोस्टर के सामने खड़ी दिख रही हैं. पोस्टर में रणवीर गन थामें खड़े हैं. वह एंग्री लुक में दिख रहे हैं. फिल्म ने पांच दिनों में 102 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फोटो में आप रणवीर की मां अंजू भवनानी को हिट फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के पोस्टर के सामने खड़े देख सकते हैं. रणवीर की मां मास्क लगाए और हाथ में टिकट थामे दिख रही हैं. तस्वीर पर रणवीर ने कैप्शन दिया है, ‘हैलो मां.’
‘सूर्यवंशी’ में रणवीर सिंह, अजय देवगन के साथ बड़े कैमियो रोल में हैं. अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ, फिल्म के लीड एक्टर्स हैं. डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने रणवीर को उनके सिंबा अवतार में दिखाया है. ‘सूर्यवंशी’ दिवाली के एक दिन बाद 5 नवंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले पांच दिनों में बंपर कमाई की है और 102 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने ‘सूर्यवंशी’ में रणवीर की एक्टिंग की तारीफ की है. रणवीर के एक फैन ने ट्वीट किया है, ‘सूर्यवंशी’ ने इंटरवल के बाद शानदार वापसी की, रणवीर सिंह ने दमदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया है. कैट ‘टिप टिप’ में बोल्ड नजर आई हैं और सिंघम ने अच्छी तरह से अंत किया है.’ एक अन्य फैन ने कहा, ‘अक्षय कुमार अच्छे थे! लेकिन, ‘सिंघम’ के रूप में अजय और ‘सिंबा’ के रूप में रणवीर की तुलना में कुछ भी नहीं थे! उनकी एंट्री बहुत अच्छी थी.’
एक फैन ने रणवीर की कॉमिक टाइमिंग की तारीफ करते हुए कहा, ‘मैंने ‘सूर्यवंशी’ का पूरा लुत्फ उठाया!! इसका काफी इंतजार किया. एक्शन, कॉमेडी और थोड़ा इमोशन से भरी! सब अच्छे थे. मैं अभी भी रणवीर की कॉमिक टाइमिंग से प्रभावित हूं, इसे पसंद किया और हर बात पर हंसा. कैट का रोल असरदार था और मुझे यह पसंद आया.’
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने दी ऑडियंस को पीठ नहीं दिखाने की सलाह, रणवीर सिंह ने दिया ये फनी रिएक्शन
रणवीर, जो ‘सूर्यवंशी’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं, कलर्स टीवी के शो ‘द बिग पिक्चर’ को भी होस्ट कर रहे हैं. उनकी आने वाली फिल्मों में रोहित शेट्टी की ‘सर्कस’, कबीर खान की ’83’, करण जौहर की निर्देशित फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और ‘जयेशभाई जोरदार’ शामिल हैं.
.
Tags: Ranveer Singh, Sooryavanshi Movie