होम /न्यूज /मनोरंजन /रोहित शेट्टी ने फैंस को दिया एक और बड़ा सरप्राइज, अब इस एक्टर के साथ करेंगे 'गोलमाल 5' की शूटिंग

रोहित शेट्टी ने फैंस को दिया एक और बड़ा सरप्राइज, अब इस एक्टर के साथ करेंगे 'गोलमाल 5' की शूटिंग

रोहित शेट्टी जल्द फिल्म 'सर्कस' लेकर आ रहे हैं.  (फोटो साभार: Instagram@itsrohitshetty)

रोहित शेट्टी जल्द फिल्म 'सर्कस' लेकर आ रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@itsrohitshetty)

Ranveer Singh Joins Golmaal 5: रोहित शेट्टी की फिल्म 'गोलमाल' के सभी पार्ट दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं. इस ...अधिक पढ़ें

मुंबई :  रोहित शेट्टी की फिल्मों का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. हाल ही में उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सर्कस’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस फिल्म में रणवीर सिंह अपनी कॉमेडी का तड़का लगाने नजर आने वाले हैं. क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली इस फिल्म को अब तक दर्शकों का खूब प्यार मिला है. फिल्म के ट्रेलर और टीजर को मिल रहे रिस्पॉन्स से ये साफ हो गया है. ‘सर्कस’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अपनी अगली फिल्म ‘गोलमाल 5’ को लेकर भी कई अहम खुलासे किए हैं.

ट्रेलर लॉन्च के मौके पर रोहित शेट्टी ने फैंस को दो गुड न्यूज दी. एक तो रणवीर की फिल्म ‘सर्कस’ का ट्रेलर और दूसरा कंफर्म किया है कि रणवीर सिंह गोलमाल 5 में नजर आने वाले हैं. हालांकि ये खबर सामने आने के बाद रणवीर सिंह की फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा है. वहीं बात अगर डायरेक्टर रोहित शेट्टी की सर्कस (Cirkus) की करें तो इस मल्टी स्टारर फिल्म में रणवीर सिंह और जैकलीन फर्नांडीज लीड रोल में हैं. साथ ही इसमें दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाली हैं.

Bigg Boss 16 : प्रियंका चौधरी ने अंकित गुप्ता के मुंह पर फेंका कीचड़, क्या जुदा हो गईं दोनों कंटेस्टेंट्स की राहें?

‘गोलमाल 5’ का हिस्सा बने रणवीर सिंह
अपनी फिल्म ‘सर्कस’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान रोहित शेट्टी ने अपनी अगली फिल्म ‘गोलमाल 5’ सीरीज पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि वह ‘गोलमाल 5’ में भी रणवीर सिंह को कास्ट करने वाले हैं. जानकारी के लिए बता दें कि रणवीर के साथ ‘गोलमाल 5’ रोहित शेट्टी की चौथी फिल्म होगी, जिसमें वह साथ काम करने वाले हैं. रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी मिलकर जब कोई फिल्म लाते हैं तो वह फिल्म पर्दे पर धमाल कर देती हैं. दोनों ने पहली बार फिल्म ‘सिम्बा’ में साथ काम किया था.

‘गोलमाल’ की स्टार कास्ट में होगा बदलाव?
रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्म ‘गोलमाल’ के अब सभी पार्ट को दर्शकों ने दिल से स्वीकारा है. अब तक आए फिल्म के सभी पार्ट में अजय देवगन ‘गोपाल’ की भूमिका में नजर आए हैं. लेकिन अब जबकि रणवीर सिंह के फिल्म का हिस्सा होने की बात सामने आई है तो क्या फिल्म की स्टार कास्ट में कुछ बदलाव किए जाएंगे. हालांकि रोहित शेट्टी ने ये बात साफ कर दी है कि अगली फिल्म में रणवीर सिंह कैमियो करने वाले हैं.

Tags: Ajay devgan, Bollywood news, Ranveer Singh, Rohit shetty

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें