नई दिल्ली: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपनी अगली फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ (Jayeshbhai Jordaar) को लेकर लगातार चर्चा में हैं. फिल्म का ट्रेलर 19 अप्रैल (Jayeshbhai jordaar trailer release) को रिलीज किया जाएगा. वहीं, रणवीर सिंह ने अब फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है. उन्होंने फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज किया है. फिल्म के इस पोस्टर को देखकर आपकी भी दिलचस्पी बढ़ जाएगी. पोस्टर के साथ रणवीर सिंह ने जो कैप्शन डाला है वो भी उनके फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए काफी है.
पोस्टर में रणवीर सिंह की गोद मे बच्चे की silhouette image नजर आ रही है. साथ ही पोस्टर पर लिखा है, ‘जयेशभाई को लड़का होगा या लड़की?’ वहीं, रणवीर सिंह ने कैप्शन में भी यही लिखा है, ‘आपको क्या लगता है.’ इस पोस्टर में रणवीर सिंह शॉकिंग एक्सप्रेशन देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने मल्टी कलर टीशर्ट पहन रखी है. रणवीर सिंह का यह अंदाज उनके फैंस और बाकी सेलेब्स को भी काफी पसंद आ रह है. फिल्म मेकर जोया अख्तर ने उनकी तस्वीर पर कमेंट किया है, ‘ओएमजी!!! तुम गिरगिट हो.’
आपको बता दें कि रणवीर सिंह के इस फिल्म की शूटिंग फरवरी 2020 में ही खत्म हो गई थी लेकिन कोरोना की वजह से फिल्म नहीं रिलीज हो पाई थी और लगातार पोस्टपोंड हो रही थी. आखिरकार फिल्म 13 मई को अब रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज में अब एक महीने से कम का समय रह गया है. ऐसे में फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने की घोषणा भी कर दी गई है. ट्रेलर रिलीज होते ही फिल्म के प्रमोशन में स्टार्स जुट जाएंगे.
हालांकि, फिल्म के प्लॉट के बारे में अधिक जानकारी अभी नहीं दी गई है. फिल्म से जुड़ी हर जानकारी को अभी गुप्त रखा गया है. खुद रणवीर सिंह भी इसके बारे में अधिक बातें नहीं कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार फिल्म कॉमेडी फिल्म है लेकिन साथ ही एक मजबूत सोशल मैसेज भी देती है. इसलिए मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood actors, Ranveer Singh