रवीना टंडन कोरोना महामारी में लोगों की हर संभव मदद कर रही हैं (फोटो साभारः Instagram/officialraveenatandon)
नई दिल्लीः इस कोरोना (Covid-19) संकट में रवीना टंडन (Raveena Tandon) सक्रिय होकर काम कर रही हैं. वे ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर रही हैं और इस मुश्किल समय में लोगों तक मदद पहुंचा रही हैं. एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पर मदद के लिए ढेरों मैसेज आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महामारी में लोगों की मदद करने के लिए, एक्ट्रेस ने अपने लोगों की एक टीम बनाई है. वे कहती हैं, 'जो हो रहा है, उस पर यकीन कर पाना मुश्किल है. यह एक विनाश की तरह है. अमीर लोग इंजेक्शन और ट्रीटमेंट के लिए पैसे चुका रहे हैं, पर आम आदमी की दुर्दशा की कल्पना करें! यह बहुत ही निराशाजनक है. इसलिए हमारे पास भारत के दोस्त और स्वयंसेवक हैं, जो रिक्वेस्ट पर जवाब दे रहे हैं.'
एक्ट्रेस आगे कहती हैं, 'ऑक्सीजन किट से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स तक, हम हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. हममें से एक ट्वीट करता है और जैसे ही मदद उपलब्ध होती है, हम यह देखते हैं कि जरूरतमंद व्यक्ति तक मदद पहुंची है या नहीं. हम सभी अपने संसाधन इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं. हम लोगों से इस मुश्किल समय में, बाहर आकर मदद करने की अपील करते हैं.'
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: COVID 19, Raveena Tandon