फिल्म 'मोहरा' के सेट पर रवीना टंडन को अक्षय कुमार से प्यार हो गया था. (फोटो साभार: Instagram@weareakkians_)
नई दिल्ली: रवीना टंडन (Raveena Tandon) और अक्षय कुमार फिल्म ‘मोहरा’ के सेट पर एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे. तब ऑफस्क्रीन भी दोनों के रोमांस के चर्चे होते थे. दोनों ने प्यार के जोश में ऐसा कदम उठा लिया, जिसकी टीस आज भी रवीना टंडन को है. एक्ट्रेस ने अब एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ अपने ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ी है. लोग अपनी जिंदगी में तलाक या ब्रेकअप के बाद आगे बढ़ जाते हैं, पर रवीना टंडन को एक बात कभी नहीं भूलती.
अक्षय कुमार ने रवीना टंडन से साफ-साफ कह दिया था कि करियर और उनके बीच किसी एक को चुन लें. रवीना से जब अक्षय के साथ सगाई टूटने को लेकर पूछा गया, तो एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने मीडिया में आई ऐसी खबरों को पढ़ना बंद कर दिया है, क्योंकि कुछ बातें आज भी उनके मन को कचोटती हैं. एक्ट्रेस ने एएनआई से हुई बातचीत में अक्षय संग अपने रिश्ते पर बोलीं, ‘जब मैं उनकी जिंदगी से अलग हो गई थी, तब मैं किसी और को डेट कर रही थी और वे भी किसी और को डेट कर रहे थे, इसलिए जलन जैसा कुछ नहीं था.’
अक्षय कुमार और रवीना टंडन के बीच है अच्छा रिश्ता
48 साल की रवीना टंडन आगे कहती हैं कि लोग अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाते हैं. उनके बीच रिश्ता भी अच्छा रहा है, पर उन्हें नहीं पता कि क्यों अक्षय के साथ सगाई टूटने की टीस आज तक मन में अटकी है. वे कहती हैं, ‘हम मोहरा के समय हिट जोड़ी थे. अभी भी जब हम मिलते हैं, तो बात करते हैं. हर कोई आगे बढ़ जाता है. लड़कियां कॉलेज में हर एक हफ्ते अपना ब्वॉयफ्रेंड बदलती हैं, लेकिन वह सगाई जो टूट गई थी, अभी भी मेरे मन में अटकी हुई है, मैं नहीं जानती कि ऐसा क्यों है. लोग तलाक के बाद जिंदगी में आगे बढ़ते हैं, इसमें क्या कोई बड़ी बात है?’
सगाई टूटने के बाद रवीना टंडन की हमशक्ल को डेट करते थे अक्षय?
ऐसी अफवाहें थीं कि रवीना से ब्रेकअप के बाद अक्षय कुमार उनकी हमशक्ल को डेट करने लगे थे. जब एक्ट्रेस से पूछा गया, तो वे बोलीं, ‘मैं ऐसा कुछ नहीं पढ़ती, क्योंकि बेवजह अपना ब्लड प्रेशर बढ़ाने की क्या जरूरत है?’ दोनों अब अपनी-अपनी जिंदगी में खुश हैं. 55 साल के अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली थी, वहीं रवीना टंडन ने फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर अनिल थडानी को जीवनसाथी बना लिया था. 48 साल की रवीना टंडन अगली बार सतीश कौशिक की फिल्म ‘पटना शुक्ला’ में दिखेंगी. वे संजय दत्त की ‘घुड़चढ़ी’ का भी हिस्सा हैं. इसके अलावा, वे ‘अरण्यक’ के सीजन 2 में भी नजर आएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akshay kumar, Raveena Tandon
इंजीनियरिंग का करिश्मा है भारतीय रेल का पहला केबल ब्रिज, बड़े विस्फोट को सहने की क्षमता, तस्वीरों में जानें खूबियां
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत
Realme-Xiaomi की बोलती होगी बंद! 13 हजार से कम में Samsung लाया 5G फोन, फीचर्स जानकर नहीं होगा यकीन!