होम /न्यूज /मनोरंजन /रवीना टंडन ने इस उम्र में पहली कमाई से खरीदी थी सेकेंड हैंड कार, बताया क्यों रखती हैं नंबर 16 की नेमप्लेट

रवीना टंडन ने इस उम्र में पहली कमाई से खरीदी थी सेकेंड हैंड कार, बताया क्यों रखती हैं नंबर 16 की नेमप्लेट

रवीना टंडन ने अपनी पहली कार के बारे में बात की.

रवीना टंडन ने अपनी पहली कार के बारे में बात की.

रवीना टंडन (Raveena Tandon) बहुत जल्द एक नए शो में दिखाई देंगी. इस शो का होस्ट रोडीज फेम रणविजय सिंह (Ranvijay Singha) ...अधिक पढ़ें

मुंबई. ‘रोडीज’ फेम रणविजय सिंह (Ranvijay Singh) बहुत जल्द अपना एक नया शो लेकर आ रहे हैं. यह शो यूट्यूब पर स्ट्रीम होगा. इस शो की पहली गेस्ट दिग्गज एक्ट्रेस रवीना टंडन हैं. इस शो का नाम ‘कारखानाः फूड एंड ऑटो’ शो है. इस शो को कार एंड बाइक यूट्यूब चैनल आएगा. शो का प्रोमो जारी कर दिया गया है. इस प्रोमो में रवीना टंडन अपनी पहली कार खरीदने के अनुभव के बारे में बता रही हैं. इसके साथ ही वह अपने फूड लव को भी जाहिर कर रही हैं. प्रोमो में दोनों रणविजय और रवीना काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.

‘कारखाना’ शो में रणविजय सिंह के साथ बातचीत में, रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने अपनी पहली कार के बारे में खुलासा किया. रवीना ने बताया कि उन्होंने अपनी पहली कार तब खरीदी थी जब वह सिर्फ 18 साल की थीं. उन्होंने ये भी कहा कि यह एक पुरानी स्पोर्ट्स कार थी जिसे उन्होंने अपनी पहली कमाई से खरीदा था.

‘कोहिनूर’ को लेकर रवीना टंडन ने पोस्ट किया जबरदस्त Video, देखकर आपको भी आ जाएगी हंसी

Raveena Tandon Car

रवीना टंडन की स्पोर्ट कार.

18 साल की उम्र में खरीदी पहली कार

रवीना टंडन कहती हैं, “जिस दिन मैं 18 साल की हुई, मैंने अपनी पहली कार खरीदी. यह सच में एक पुरानी कार थी. और यह किसी की स्पोर्ट्स कार थी. कोई इसे बेच रहा था. मैंने इसे अपनी पहली कमाई से साथ खरीदी थी. यह मेरा खुद को दिया गिफ्ट था. और उसके बाद मेरी पहली नई कार मारुति 1000 थी. और उसके बाद, एक और पुरानी कार मेरी पजेरो थी, हम इसे ‘रोड रानी’ कहते थे.”

कार की कई सारी टेक्नोलॉजी देख होती हैं कंफ्यूज

रवीना टंडन ने आग कहा कि वह कार खरीदते समय कंफर्ट और उसका स्पेस पर ज्यादा ध्यान देती हैं. उन्होंने कहा कि अगर कारों में बहुत सारी टेक्नोलॉजी है तो वह कंन्फ्यूज हो जाती हैं. रवीना टंडन ने आगे कहा, “हमारे यहां हमेशा शुभ दिन पर ही गाड़ी खड़ी जाती है. यह कोई न्यूमेरिक डेट नहीं है, लेकिन हां, हमारे सभी व्हीकल्स की नेमप्लेट एक ही है क्योंकि वे सभी मेरी बेटी की डेट ऑफ बर्थपर हैं.

गाड़ी की नंबरप्लेट पर खास डिजिट

रवीना टंडन ने आगे कहा, “हमारी सभी कारें एक ही नंबर पर हैं. सिर्फ 16 ही नहीं, लेकिन वे सभी नंबर हैं, जो 16 तक जोड़ती हैं. इसलिए, हम ऐसे नेमप्लेट नंबर मांगते हैं.” यानी रवीना के गाड़ियों के नंबर ऐसे हैं, जो कुल मिलाकर 16 बनते हैं या जिनमें 16 नंबर आता है.

Tags: Raveena Tandon, Tv show

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें