रवीना टंडन ने अपनी पहली कार के बारे में बात की.
मुंबई. ‘रोडीज’ फेम रणविजय सिंह (Ranvijay Singh) बहुत जल्द अपना एक नया शो लेकर आ रहे हैं. यह शो यूट्यूब पर स्ट्रीम होगा. इस शो की पहली गेस्ट दिग्गज एक्ट्रेस रवीना टंडन हैं. इस शो का नाम ‘कारखानाः फूड एंड ऑटो’ शो है. इस शो को कार एंड बाइक यूट्यूब चैनल आएगा. शो का प्रोमो जारी कर दिया गया है. इस प्रोमो में रवीना टंडन अपनी पहली कार खरीदने के अनुभव के बारे में बता रही हैं. इसके साथ ही वह अपने फूड लव को भी जाहिर कर रही हैं. प्रोमो में दोनों रणविजय और रवीना काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.
‘कारखाना’ शो में रणविजय सिंह के साथ बातचीत में, रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने अपनी पहली कार के बारे में खुलासा किया. रवीना ने बताया कि उन्होंने अपनी पहली कार तब खरीदी थी जब वह सिर्फ 18 साल की थीं. उन्होंने ये भी कहा कि यह एक पुरानी स्पोर्ट्स कार थी जिसे उन्होंने अपनी पहली कमाई से खरीदा था.
‘कोहिनूर’ को लेकर रवीना टंडन ने पोस्ट किया जबरदस्त Video, देखकर आपको भी आ जाएगी हंसी
रवीना टंडन कहती हैं, “जिस दिन मैं 18 साल की हुई, मैंने अपनी पहली कार खरीदी. यह सच में एक पुरानी कार थी. और यह किसी की स्पोर्ट्स कार थी. कोई इसे बेच रहा था. मैंने इसे अपनी पहली कमाई से साथ खरीदी थी. यह मेरा खुद को दिया गिफ्ट था. और उसके बाद मेरी पहली नई कार मारुति 1000 थी. और उसके बाद, एक और पुरानी कार मेरी पजेरो थी, हम इसे ‘रोड रानी’ कहते थे.”
View this post on Instagram
रवीना टंडन ने आग कहा कि वह कार खरीदते समय कंफर्ट और उसका स्पेस पर ज्यादा ध्यान देती हैं. उन्होंने कहा कि अगर कारों में बहुत सारी टेक्नोलॉजी है तो वह कंन्फ्यूज हो जाती हैं. रवीना टंडन ने आगे कहा, “हमारे यहां हमेशा शुभ दिन पर ही गाड़ी खड़ी जाती है. यह कोई न्यूमेरिक डेट नहीं है, लेकिन हां, हमारे सभी व्हीकल्स की नेमप्लेट एक ही है क्योंकि वे सभी मेरी बेटी की डेट ऑफ बर्थपर हैं.
रवीना टंडन ने आगे कहा, “हमारी सभी कारें एक ही नंबर पर हैं. सिर्फ 16 ही नहीं, लेकिन वे सभी नंबर हैं, जो 16 तक जोड़ती हैं. इसलिए, हम ऐसे नेमप्लेट नंबर मांगते हैं.” यानी रवीना के गाड़ियों के नंबर ऐसे हैं, जो कुल मिलाकर 16 बनते हैं या जिनमें 16 नंबर आता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Raveena Tandon, Tv show