अक्षय कुमार रेड सी इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल का लुक. (फोटो साभारः Instagram @akshaykumar)
मुंबई. Akshay Kumar at Red Sea Film Festival: अक्षय कुमार हाल में यूएई में आयोजित हुए रेड सी फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया. इस इवेंट में वह लोगों से इंटरेक्शन कर रहे थे. इस दौरान एक पाकिस्तानी शख्स ने उनसे फिल्म ‘बेल बॉटम’ में पाकिस्तान को नराकात्मक तरीके से दिखाने को लेकर सवाल किया. पाकिस्तानी शख्स के इस सवाल पर अक्षय ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक फिल्म थी और उसे इसके बारे में गंभीर होने से बचना चाहिए. फिल्म बेल बॉटम पिछले साल अगस्त में लॉकडाउन के बीच रिलीज हुई थी.
बता दें, अक्षय कुमार सऊदी अरब के रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत कर रहे थे. समारोह में एक इंटरेक्शन सेशन के दौरान, एक पाकिस्तानी शख्स ने अक्षय से पूछा, “मैं पाकिस्तान से हूं, आपके पड़ोसी मुल्क से. मेरी एक रिक्वेस्ट है. आप ‘पैडमैन’ और ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ जैसी शानदार फिल्में करते हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच भी एक मसला है. आपकी हालिया फिल्म ‘बेल बॉटम’ में कुछ खास बातें हैं जो पाकिस्तान के खिलाफ हैं.”
इस सवाल के जवाब में अक्षय कुमार ने तुरंत जवाब दिया, “सर, यह सिर्फ एक फिल्म है. इसके बारे में इतना गंभीर मत होइए. यह सिर्फ एक फिल्म है. ऐसी कई चीजें हैं. यह सिर्फ एक फिल्म है, सर.” अक्षय के इस जवाब से वहां मौजूद लोग तालियां बजाने लगे. बता दें ‘बेल बॉटम’ का डायरेक्शन रंजीत तिवारी ने किया था और इसकी कहानी इंडियन एयरलाइंस के हवाई जहाज अपहरण और यात्रियों को बचाने के मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है.
View this post on Instagram
फिल्म की कहानी एक रियल घटना से इंस्पायर है. फिल्म का सेट 1980 के दशक का लगाया. अक्षय ने फिल्म में एक भारतीय सीक्रेट एजेंट की भूमिका निभाई. फिल्म को भारत में अच्छा रिस्पांस मिला, लेकिन विदेशों में इसकी व्यापक रूप से आलोचना हुई और कुवैत, कतर और सऊदी अरब में इस फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. ‘बेल बॉटम’ में वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी भी मुख्य भूमिकाओं में थीं.
बात करें वर्कफ्रंट की, तो अक्षय कुमार आखिरी बार फिल्म ‘राम सेतु’ में दिखाई दिए. इसमें उनके साथ जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरूचा थीं. अक्षय की फिल्म ‘कठपुतली’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई. इसमें उनके साथ रकुल प्रीत सिंह और सरगुन मेहता थीं. इसके अलावा, अक्षय ‘सेल्फी’ और ‘गोरखा’ समेत कई फिल्मों में नजर आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akshay kumar, Film Festival
सऊदी अरब की खूबसूरत मॉडल को देखते ही इरफान पठान को हो गया प्यार, शादी के बीच नहीं आया 10 साल का फासला
अब नहीं रुकेगी शुभमन एक्सप्रेस...23 साल 146 दिन में ही कर दिया दिग्गजों वाला काम, देखें रिकॉर्ड की लिस्ट
कभी छोटी आंखों को लेकर तो कभी सिंगल वाले पोस्ट पर हुए वायरल... जानें कौन हैं नागालैंड BJP के प्रदेश अध्यक्ष