होम /न्यूज /मनोरंजन /रिहर्सल से मुंह छिपा रही थीं रेखा, सरोज खान ने डांटा तो लगीं रोने, फिर किया शानदार डांस, गाने ने रचा इतिहास

रिहर्सल से मुंह छिपा रही थीं रेखा, सरोज खान ने डांटा तो लगीं रोने, फिर किया शानदार डांस, गाने ने रचा इतिहास

फिल्म 'शेषनाग' के सेट पर रेखा और सरोज खान के बीच मतभेद हुए थे. (फोटो साभार: Instagram@_deadeyes._@ashveersingh06)

फिल्म 'शेषनाग' के सेट पर रेखा और सरोज खान के बीच मतभेद हुए थे. (फोटो साभार: Instagram@_deadeyes._@ashveersingh06)

Rekha and Saroj Khan: सरोज खान सबसे बेहतरीन डांस कोरियोग्राफर थीं. उन्होंने अपने करियर में जिस तरह की कोरियोग्राफी की थ ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: सरोज खान (Saroj Khan) और रेखा के बीच एक बार मतभेद इतने बढ़ गए थे, जिसकी गूंज आज भी बॉलीवुड गलियारों में सुनाई देती है. 1990 की बात है, केआर रेड्डी ने फिल्म ‘शेषनाग’ में रेखा (Rekha), ऋषि कपूर, जितेंद्र और डैनी डेन्जोंगपा को कास्ट किया. डायरेक्टर ने फिल्म के गाने ‘ओ मेरे दुश्मन’ को कोरियोग्राफ के लिए सरोज खान को बुलाया, जो उस साल का बेहतरीन गाना बनकर उभरा.

हालांकि, ‘ओ मेरे दुश्मन’ गाने की कोरियोग्राफी के दौरान रेखा और सरोज खान के बीच पंगा हो गया था. गाने के कुछ स्टेप्स को लेकर दोनों की राय अलग-अलग थी. फिर, बॉलीवुड के दो फेमस सेलेब्स के बीच मतभेद इतने बढ़ गए थे, जिससे रेखा की आंखों में आंसू आ गए थे. उस समय कुछ न्यूज पोर्टल ने उनके मतभेदों के बारे में खबरें छापी थीं.

घटना के कुछ सालों बाद, एंटरटेनमेंट कपनी ‘लहरें’ ने एक वीडियो पब्लिश किया, जिसमें सरोज खान रेखा के साथ हुई लड़ाई के बारे में विस्तार से बताती नजर आई थीं. उन्होंने कहा था, ‘हमारे बीच कोई गलतफहमी नहीं थी. इसलिए, मैंने पूछा- रेखा जी, मुझे लगता है कि आपको मुझसे कुछ दिक्कत है. आपको मुझसे परेशानी है. मैंने आपको रिहर्सल के लिए बुलाया, आप नहीं आए और अब आप शूटिंग के लिए आए हैं, लेकिन कह रही हैं कि आप स्वस्थ नहीं हैं. इसलिए, आप या तो अपना कोरियोग्राफर बदल लीजिए या फिर प्रोड्यूसर को कह दीजिए कि आप मेरे साथ काम नहीं करना चाहतीं. कुछ तो गड़बड़ है, आप मेरे साथ काम नहीं करना चाहते.’

" isDesktop="true" id="5641781" >

सरोज खान ने माना कि उन्होंने रेखा को डांटा था जिससे वे रोने लगी थीं. कोरियोग्राफर ने बहस की वजह समझाते हुए कहा था कि हर किसी एक्टर का अपना एक पसंदीदा कोरियोग्राफर होता है, जिसके साथ वे काम करने में सहज होते हैं. सरोज के सिखाने के तरीके से रेखा चूंकि खुश नहीं थीं, इसलिए वे उनके साथ काम के दौरान ज्यादा रुचि और लगन नहीं दिखा रही थीं.

सरोज खान ने आगे कहा था, ‘उन्होंने एकदम अपना चेहरा घुमा लिया और मैंने उनकी आंखों में आंसू देखे. मैंने उनसे कहा कि मैंने आपसे कुछ गलत नहीं कहा है, लेकिन मुझे लगता है कि आपको आज शूट करना चाहिए. रेखा ने कहा- मैं करूंगी शूटिंग, जरूर करूंगी और तैयार होने के लिए आगे बढ़ गईं. हम सभी के अपने-अपने छात्र होते हैं, हमारी अपनी समझ होती है, कुछ को मेरे मूवमेंट पसंद आते हैं, तो कुछ को नहीं.’ रेखा और सरोज खान के बीच तमाम मतभेदों के बावजूद गाना ‘ओ मेरे दुश्मन’ अपनी बेहतरीन कोरियोग्राफी के लिए जाना जाता है, जिसमें 69 साल की रेखा ने अपनी सबसे यादगार परफॉर्मंस दी थी, जिसने इतिहास रच दिया था.

Tags: Rekha, Saroj Khan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें