साल 1986 से रेखा ने फरजाना को अपना पर्सनल सेक्रेटरी बनाया हुआ है.
बॉलीवुड की सदाबहार सुपरस्टार रेखा जब भी बाहर निकलती हैं तो अपनी खूबसूरती और ग्रेस से अपने फैंस को मंत्रमुग्ध करने से नहीं चूकती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में मुंबई में एक फैशन इवेंट में शिरकत की, जहां उन्हें स्पेशली इंवाइट किया गया था. रेखा हर बार की तरह अपने फैंस और पैपेराजी को फोटो दे रही थीं कि तभी अचानक कुछ ऐसा हुआ, हर कोई हैरान रह गया जिसके बाद उनकी सेक्रेटरी फरजाना ने उनका हाथ जोर से थामा और उन्हें लेकर आगे बढ़ गईं और वो पल कैमरे में कैद हो गया.
रेखा भले फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उनके चाहने वालों को उनकी खबरों को पढ़ना और उनके बारे में हर अपडेट लेना पसंद है. हाल ही में रेखा Christian Dior’s Fall 2023 फैशन शो में पहुंचीं, जहां तमाम इंडियन सेलिब्रिटिज और ए-लिस्ट स्टार्स शामिल थे. रेखा यहां गुलाबी और सुनहरे रंग की कांजीवरम साड़ी में पहुंची, जिसमें वह हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत दिखाई दी. लेकिन इन सबके बीच रेखा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको देखने के बाद फैंस कह रहे हैं कि आखिर हो क्या गया था.
रेखा को क्या हो गया?
दरअसल, फेमस सेलिब्रिटिज पैपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रेखा पैप्स के सामने अपने खूबसूरत अंदाज में दिखाई दे रही हैं. रेखा के साथ उनकी सेक्रेटरी फरजाना भी थीं. रेखा जैसे ही पैप्स के सामने हाथ जोड़कर पोज देती हैं, तभी अचानक पीछे की तरफ इतनी झुक जाती हैं कि गिरते-गिरते बचती हैं. रेखा का बैलेंस जैसे ही बिगड़ता है. उनकीं सेक्रेटरी उनकी हाथ पकड़ उन्हें थाम लेती हैं और फिर जोर से उनका हाथ पकड़ उनको खींचकर लेकर जाती हैं.
View this post on Instagram
रेखा कांजीवरम साड़ी में लगी बला की खूबसूरत!
हर बार की तरह इस बार भी रेखा ने कांजीवरम साड़ी को इस इवेंट के लिए चुना, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने शानदार लुक को मैचिंग एक्सेसरीज और अपने बालों को सजाते हुए एक सफेद गजरा के साथ पूरा किया.
रेखा का फरजाना से है खास रिश्ता!
आपको बता दें कि जगह या मौका चाहे जो भी रेखा फरजाना को साए की तरह अपने साथ ही रखती हैं. फरजाना की तो वो पहले रेखा की हेयर ड्रेसर हुआ करती थीं, जिसके बाद साल 1986 में रेखा ने उन्हें अपना पर्सनल सेक्रेटरी बना लिया. इसके बाद से आज तक फरजाना रेखा की पर्सनल सेक्रेटरी ही हैं. रेखा हर इवेंट हर पार्टी यहां तक की संसद परिसर में भी फरजाना के साथ दिखाई दे चुकी है. यहां तक कहा जाता है कि जब तक फरजाना न चाहे कोई रेखा से मिल भी नहीं सकता. फरजाना और रेखा के बारे में तमाम न्यूज़ आर्टिकल, किबातों और मैग्जीन में छप चुका है लेकिन असलियत आजतक किसी रहस्य की ही तरह बरकरार है.
.
Tags: Rekha
रिजर्व डे भी चढ़ सकता है बारिश की भेंट, IPL Final नहीं खेला गया तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानिए पूरा नियम
PHOTOS: इस देश में दुनिया की सबसे महंगी संसद, लागत इतनी कि भारत में बन जाएं ऐसे 36 भवन, देखें
पृथ्वी शॉ पर ये क्या बोल गए ‘दिग्गज’? U-19 WC में साथ खेला बैटर तीनों फॉर्मेट में हिट, कप्तान का करियर फिस!