धर्मेद्र की 'यमला पगला दीवाना फिर से' अब 31 अगस्त को रिलीज होगी. इससे पहले यह 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी. 'यमला पगला दीवाना' के तीसरे सीक्वल में सनी और बॉबी देओल भी हैं.
रिलीज होने वाली थी और 24 अगस्त को हमारे पारिवारिक मित्र अनिल शर्मा के बेटे को लॉन्च किया जा रहा है. हमारा आशीर्वाद उनके साथ है."
सनी ने कहा, "हमारी फिल्म एक स्वस्थ पारिवारिक मनोरंजक है, इसलिए हमने 31 अगस्त को दो सप्ताह बाद हमारी फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' रिलीज करने का फैसला किया है."
धर्मेंद्र अपने दोनों बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ ला रहे हैं यमला पगला दीवाना की तीसरी किश्त. इस बार फिल्म का नाम है यमला पगला दीवाना फिर से. इस फिल्म के जरिये फिर एक बार तीनों देओल साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की पहली सीरीज साल 2011 में रिलीज हुई थी. इसका दूसरा पार्ट साल 2013 में आया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 03, 2018, 16:00 IST