इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं बॉलीवुड के जाने माने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा.
नई दिल्ली: Happy Birthday Remo D’Souza: रेमो डिसूजा लंबे समय से बॉलीवुड में कोरियोग्राफर और डांसर के तौर पर नाम कमा रहे हैं. उन्होंने डांस से जुड़ी कई फिल्में भी डायरेक्ट की हैं. उनके डायरेक्शन की पहली फिल्म ‘एनी बॉडी कैन डांस’ थी. आज डांसर अपना 2 अप्रैल को 48वां बर्थडे (Remo D’Souza Birthday) सेलिब्रेट कर रहे हैं. बर्थडे के इस मौके पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ खास पहलुओं के बारे में.
बॉलीवुड के जाने माने कोरियोग्राफर और निर्माता-निर्देशक रेमो डिसूजा आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. अपने अब तक के करियर में रेमो डांस और कोरियोग्राफी के अलावा कई फिल्में भी डायरेक्ट कर चुके हैं. इनमें ‘एनी बॉडी कैन डांस’, ‘फालतू’ (FALTU), ‘एबीसीडी 2’ (ABCD 2), ‘अ फ्लाइंग जट्ट’, ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ और ‘रेस 3’ जैसी फिल्में हैं. आज चकाचौंध की दुनिया जी रहे रेमो डिसूजा ने की फर्श से अर्श पर पहुंचने की कहानी पूरी फ़िल्मी है. रेमो की लाइफ में एक समय ऐसा भी आया था जब उन्हें रेलवे स्टेशन पर भूखे पेट सोना पड़ता था. हालांकि, जब समय बदला तो रेमो के पास ना सिर्फ दौलत आई बल्कि शोहरत ने भी उनके कदम चूमे. रेमो डिसूजा का असली नाम रमेश यादव था और उन्होंने मुंबई आकर अपना नाम बदल लिया था.
ऐसे मिला था पहला ब्रेक
रेमो को पहला ब्रेक एक डांस कॉम्पटीशन में जीतने के बाद ही मिला था. इस कॉम्पटीशन का विनर बनने के बाद ही उनकी किस्मत के रास्ते खुलने लगे थे. इसके बाद रेमो को फिल्म ‘रंगीला’ में डांस करने का चांस मिला. और रेमो कोरियोग्राफर अहमद खान के असिस्टेंट बन गए. लेकिन किस्मत रेमो को सोनू निगम के म्यूजिक एल्बम ‘दीवाना’ में काम करने के बाद ही चमकी थी जिसे उन्होंने कोरियोग्राफ किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक समय ऐसा भी था जब रेमो भूखे पेट रेलवे स्टेशन पर सोए थे. लेकिन आज कहा जाता है कि वह 60 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं.
स्ट्रगल के दिनों में पत्नी को करते थे 100 मिस्ड कॉल?
रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में रेमो डिसूजा बतौर जज नजर आए थे. इसी रियलिटी शो के दौरान उन्होंने दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के सामने इस बात का खुलासा किया था कि वह पत्नी लिजेल के फोन पर रोजाना 100 मिस्ड कॉल्स करते थे. लेकिन अब वह ऐसा नहीं करते हैं, स्ट्रगल के दौर में वह रोज ऐसा करते थे. उस समय एक मिनट की कॉल के लिए 16 रुपये लगते थे. इसलिए वह सिर्फ मिस्ड कॉल से काम चला लेते थे. लिजेल एक एंग्लो इंडियन फैमिली से हैं. अब वह एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं. रेमा और लिजेल डिसूजा के दो बेटे ध्रुव और गेब्रियल हैं.
.
Tags: Entertainment news., Entertainment Special, Remo D'Souza