मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) अब सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं. आज हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के मौके पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है और इस पोस्ट के साथ उन्होंने कोरोना की महामारी से बचाने के लिए भगवान से प्रार्थना की है. इसके साथ ही एक्ट्रेस लगातार अपनी इंस्टा स्टोरी पर कोविड के इस बुरे दौर में मदद देने करने वाली जानकारियां शेयर कर रही हैं. लेकिन सुशांत के फैंस को रिया का ये ऐसा करना ढोंग लग रहा है.
रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने कुछ देर पहले एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह हाथ में हनुमान चालीसा लिए दिखाई दे रही हैं. तस्वीरो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, 'जै जै जै हनुमान गोसाईं. कृपा करहु गुरुदेव की नाई. इस तूफान से लड़ने की हमें ताकत दीजिए, इस कष्ट को सहन करने की हमें ताकत दीजिए, हमें स्वस्थ होने का आशीर्वाद दीजिए. जय बजरंगबली.'
रिया की इस पोस्ट पर अब यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोग उन्हें 'मजबूत लड़की' कह रहे हैं तो कुछ उनके वापस सोशल मीडिया पर एक्टिव होने पर खुश हैं. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो कह रहे हैं कि दुख का घड़ी में फिर से बजरंगबली याद आ गए. एक यूजर ने लिखा- दोबारा ने नौटंकी शुरू हो गई.
इतना ही नहीं कोरोना काल में रिया ने लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा, 'बुरा समय लोगों को जोड़ता है, जिनकी सहायता कर सकते हैं, आप अवश्य करें, चाहें छोटी हो या बड़ी, मदद मदद होती है'. उन्होंने आगे लिखा था कि अगर मैं किसी भी तरह से कुछ कर सकती हूं तो मुझे डीएम करें. अपनी पूरी कोशिश करूंगी. ध्यान रखें, दयालु बनें. सभी को भगवान शक्ति दें.
इसके अलावा रिया ने लोगों की सहायता के लिए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वैक्सीनेशन की कुछ जानकारियां भी शेयर की हैं. रिया ने बीएमसी द्वारा जारी लिस्ट शेयर की है जिससे पता चल रहा है कि मुंबई में कहां-कहां वैक्सीनेशन चल रही है.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Rhea chakraborty
FIRST PUBLISHED : April 27, 2021, 14:44 IST