रिया कपूर ने कुणाल रावल की शादी की झलक दिखाई. (फोटो साभार: rheakapoor/Instagram)
कुणाल रावल (Kunal Rawal) और अर्पिता मेहता (Arpita Mehta) बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर फैशन डिजाइनर हैं. बीते संडे यानी 28 अगस्त को दोनों ने एक दूसरे का हाथ थाम अपने जीवन के नए सफर का आगाज किया. मुंबई के ताज पैलेस में धूमधाम के साथ हुई इस शादी में बॉलीवुड सेलेब्स ने खूब मस्ती की. अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर (Rhea Kapoor) ने भी इस हाई प्रोफइल शादी में जमकर एन्जॉय किया. इतना ही नहीं नई-नई मम्मी बनीं सोनम कपूर भी लाइव वीडियो से शादी का लुत्फ उठाती नजर आईं.
रिया कपूर ने सोशल मीडिया पर कुणाल रावल और अर्पिता मेहता की शादी का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दूल्हा दुल्हन समेत ढेर सारे लोग शादी में डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में रिया ने ग्रैंड वेडिंग की झलक दिखाई है. इसी वीडियो में नजर आ रहा है कि दूर से ही सही सोनम कपूर ने कुणाल-अर्पिता की शादी में मौजूद रहीं. दरअसल,सोनम हाल ही में मम्मी बनी हैं, लिहाजा चाहते हुए भी शादी में नहीं आ पाईं. ऐसे में बहन रिया ने अपने मोबाइल पर लाइव वीडियो के माध्यम से सोनम को शादी का नजारा दिखाया.
रिया ने कहा कुणाल की लाइफ से सबसे अच्छा फैसला
वीडियो में बारात, दुल्हन, और शादी समारोह की झलक रिया कपूर ने अपने वीडियो में दिखाया है. ऑफ व्हाइट कलर के ड्रेस में कुणाल और ऑफ व्हाइट कलर के लहंगे में ही अर्पिता बेहद खूबसूरत लग रही हैं. रिया कपूर ने इस मौज मस्ती से भरपूर वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर कैप्शन में लिखा ‘उसने कर दिया. कुणाल ने अपनी लाइफ का सबसे अच्छा फैसला लिया और अर्पिता मेहता से शादी कर ली. आपकी लाइफ का अगला चैप्टर हमेशा खुशियों से भरा हो. आप दोनों को बधाई’.
View this post on Instagram
शादी में बॉलीवुड सेलेब्स ने मचाया धमाल
कुणाल रावल और अर्पिता मेहता की शादी में अधिकतर सेलेब्स ऑफ व्हाइट कलर के आउटफिट में ही नजर आएं. इनकी शादी में मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, वरुण धवन, नताशा, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत जैसे तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत किया. इनकी प्री-वेडिंग से लेकर शादी तक की तमाम फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rhea Kapoor, Sonam kapoor
2.8 करोड़ में बिका, IPL खेलने के लिए पहुंचा था मुंबई, एयरपोर्ट पर हुई अनहोनी, तौलिए में गुजारने पड़े 3 दिन
IPL का कप्तान मतलब हार! वर्ल्ड कप में 3 कप्तानों ने गाड़े झंडे, पर टी20 लीग में फिसड्डी साबित हुए
'RRR', 'KGF 2' या 'बाहुबली 2'... सबसे ज्यादा कमाई करने में कौन है टॉप पर, किसकी रेटिंग है सबसे हाई