दिग्गज ब्राजीलियाई फुटबॉल खिलाड़ी पेले का 82 साल की आयु में निधन. (फोटो साभार: kareenakapoorkhan/bachchanvickykaushal09/Instagram)
मुंबई: फुटबॉल के महान खिलाड़ी पेले (Pele) के निधन पर बॉलीवुड शोकाकुल है. फुटबॉल के जादूगर पेले के चाहने वाले दुनिया भर में हैं. 82 साल के इस मशहूर खिलाड़ी कैंसर से जंग जीत नहीं पाए और दुनिया को अलविदा कह दिया. खेल जगत की इस महान हस्ती के निधन पर बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अपने बचपन की यादों को साझा किया है तो विक्की कौशल (Vicky Kaushal), करीना कपूर (Kareena Kapoor), शिल्पा शेट्टी,अनुपम खेर, अर्जुन कपूर समेत कई सेलिब्रिटीज ने शोक जताया है.
अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर दो पेले की दो तस्वीरें शेयर कर बताया है कि कैसे बचपन में अमिताभ बच्चन ने उन्हें पेले और फुटबॉल से परिचय करवाया था. वहीं से अभिषेक को फुटबॉल से प्यार हो गया. ब्राजिलियन टीम का मैच देखने के लिए टेप इकट्ठा करते थे. पेले को फुटबॉल का जादूगर बताते हुए श्रद्धांजलि दी है.
वहीं विक्की कौशल ने भी दो तस्वीरें शेयर कर महान खिलाड़ी मैराडोना के निधन पर पेले के कहे गए शब्दों को याद करते हुए महान फुटबॉलर को श्रद्धांजलि दी है.
करीना कपूर खान इन दिनों स्विट्जरलैंड में अपनी फैमिली के साथ वेकेशन पर हैं. पेले को किंग बताते हुए श्रद्धांजलि दी है.
पेले की महानता को याद करते हुए अनुपम खेर, मधुर भंडारकर, शिल्पा शेट्टी ने भी सोशल मीडिया पर शोक जताया है.
Dearest Pele! You and your game, and the way you played it, will always be #GameChanger for millions of people all the world. Whether they played football or not. Thank you for your inspiring life. #RipLegend #OmShanti #Pele pic.twitter.com/Uam4CZK0cr
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 30, 2022
वहीं ए आर रहमान ने संगीतय श्रद्धांजलि दी है.
Rest in peace legend #pele I dedicate this song …honouring your legacy https://t.co/vOTIf1BJQy
— A.R.Rahman (@arrahman) December 29, 2022
यही नहीं अर्जुन कपूर, मुनमुन सेन समेत तमाम एक्टर्स पेले को याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं. बता दें कि कैंसर से पीड़ित पेले ने ब्राजील के साओ पाउलो के एलबर्ट एंस्टाइन अस्पताल में 29 दिसंबर को आखिरी सांस ली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Abhishek bachchan, Anupam kher, Football, Kareena kapoor, Shilpa shetty, Vicky Kaushal
साइबर फ्रॉड की बड़ी घटना, पुणे के बुजुर्ग ने ऑनलाइन गंवाए 1 करोड़ रुपये, ठगी का ये तरीका आपको भी बना सकता है कंगाल!
आलिया भट्ट ही नहीं, ये 5 सेलेब्स भी प्यार के मामले में रहे लकी, अपने क्रश को ही बनाया जीवनसाथी
फ्रीजर तो जमा रहा बर्फ लेकिन फ्रिज नहीं कर रहा कूलिंग? इन 5 बातों को रखें ध्यान, नहीं होगी परेशानी!