27 साल पहले आज ही के दिन रिलीज हुई थी 'दामिनी', फिल्म की सक्सेस देख ऋषि कपूर की खुशी का नहीं था ठिकाना

27 साल पहले आज ही के दिन रिलीज हुई थी 'दामिनी' फिल्म.
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की मौत से सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पूरा देश इस समय ग़मगीन है.
- News18Hindi
- Last Updated: April 30, 2020, 9:02 PM IST
मुंबईः बुधवार और गुरुवार ये दो दिन भारतीय सिनेमा जगत कभी नहीं भूल पाएगा. न भूलने का कारण बहुत दुख भरा है. फिल्म जगत ने दो दिनों में दो दिग्गज कलाकारों को खो दिया. पहले इरफान खान(Irrfan Khan) हमें छोड़कर गए और आज स्टार एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor)हमारे बीच नहीं रहे. ऋषि कपूर ने भारतीय फिल्म जगत में एक अमिट छाप छोड़ी है. बॉबी फिल्म का यह एक्टर अब सिर्फ हमारी यादों में रहेगा.
ऋषि कपूर ने बॉलीवुड को बहुत सी सुपर हिट फिल्म दीं, जिसमें बॉबी(Boby), चांदनी (Chandni), दीवाना (Deewana), नगीना (Nagina), दामिनी (Damini), प्रेम रोग(PremRog) जैसी कई मूवीज शामिल हैं, लेकिन इनमें से एक ऐसी फिल्म थी जिसकी बात वो अक्सर किया करते थे. दामिनी ऋषि की फेवरेट मूवी लिस्ट का हिस्सा हमेशा रही. आज जब उन्होंने आखिरी सांस ली तो भी उनकी इस फिल्म के साथ एक और किस्सा जुड़ गया.
आज ऋषि कपूर हमेशा के लिए पंचत्व में विलीन हो गए हैं और ये बहुत बड़ा संयोग है कि आज उन्होंने अंतिम सांस ली उससे ठीक 27 साल पहले 30 अप्रैल 1993 को उनकी सुपरहिट फिल्म दामिनी रिलीज हुई थी.
इस फिल्म में उनके साथ मिनाक्षी शेषाद्री, सनी देओल, अमरीश पुरी जैसे बेहतरीन कलाकारों ने काम किया था. उस उक्त यह फिल्म जबरजस्त सुपरहिट हुई थी. इसे राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था. ऋषि कपूर ने इसमें शेखर गुप्ता का रोल प्ले किया था. यह फिल्म इस वजह से भी कामयाब हुई क्योंकि इसमें महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचार को बड़े पर्दे पर दर्शाया गया था जिसने एक बड़े स्तर पर सामाजिक मनोभावनाओं को बदलने का काम किया.
ये भी पढ़ेंः ऋषि कपूर को आखिरी बार देख फूट-फूट कर रोईं आलिया भट्ट, हाथ जोड़े दिखीं नीतू कपूर, देखें तस्वीरें
ऋषि कपूर ने बॉलीवुड को बहुत सी सुपर हिट फिल्म दीं, जिसमें बॉबी(Boby), चांदनी (Chandni), दीवाना (Deewana), नगीना (Nagina), दामिनी (Damini), प्रेम रोग(PremRog) जैसी कई मूवीज शामिल हैं, लेकिन इनमें से एक ऐसी फिल्म थी जिसकी बात वो अक्सर किया करते थे. दामिनी ऋषि की फेवरेट मूवी लिस्ट का हिस्सा हमेशा रही. आज जब उन्होंने आखिरी सांस ली तो भी उनकी इस फिल्म के साथ एक और किस्सा जुड़ गया.
आज ऋषि कपूर हमेशा के लिए पंचत्व में विलीन हो गए हैं और ये बहुत बड़ा संयोग है कि आज उन्होंने अंतिम सांस ली उससे ठीक 27 साल पहले 30 अप्रैल 1993 को उनकी सुपरहिट फिल्म दामिनी रिलीज हुई थी.

मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ ऋषि कपूर.
ये भी पढ़ेंः ऋषि कपूर को आखिरी बार देख फूट-फूट कर रोईं आलिया भट्ट, हाथ जोड़े दिखीं नीतू कपूर, देखें तस्वीरें