होम /न्यूज /मनोरंजन /हिट फिल्म से किया डेब्यू, 30 हजार रुपए में खरीदा बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, सालों बाद खुद उठाया बड़े राज से पर्दा

हिट फिल्म से किया डेब्यू, 30 हजार रुपए में खरीदा बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, सालों बाद खुद उठाया बड़े राज से पर्दा

ऋषि कपूर की फिल्में बॉलीवुड में इतिहास रच दिया करती थीं. 
(फोटो साभार: Instagram@bollywood.nostalgia)

ऋषि कपूर की फिल्में बॉलीवुड में इतिहास रच दिया करती थीं. (फोटो साभार: Instagram@bollywood.nostalgia)

बॉलीवुड में ऋषि कपूर (Rishi kapoor) ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. उनके करियर की कितनी ऐसी फिल्में हैं जो य ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: ऋषि कपूर (Rishi kapoor) अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी बेबाकी के लिए भी पहचाने जाते थे. अपने करियर में उन्होंने ‘बॉबी’, कभी-कभी, कर्ज और चांदनी जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया. उनका हर किरदार फैंस को दीवाना बना देता था. उनकी केमिस्ट्री हर एक्ट्रेसेज के साथ काफी शानदार लगती थी. अपनी बेबाकी से भी वह सबका दिल जीत लिया करते थे. अपनी ऑटोबायोग्राफी में उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई अहम रहस्यों का खुलासा किया था. आज हम उनकी इस बुक से लिया एक किस्सा आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं.

ऋषि कपूर अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ और अपने कड़े स्वभाव को लेकर के लिए भी कई बार सुर्खियों में रहते थे. एक्टर ने 15 जनवरी 2017 में अपनी ऑटोबायोग्राफी खुल्लम-खुल्ला- ऋषि कपूर अनसेंसर्ड जारी की थी. उन्होंने इसे मीना अय्यर के साथ लिखा है. इसमें उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई अहम किस्सों का खुलासा किया है. साथ ही अपनी डेब्यू फिल्म से मिले अवॉर्ड को लेकर भी उन्होंने अपनी इस बुक में एक बड़े राज से पर्दा उठाया है.

पद्ममिनी कोल्हापुरे ने ऋषि कपूर को जड़े थे 8 थप्पड़, गुस्से में लाल हो गए थे एक्टर, लिया ‘खतरनाक’ बदला

30 हजार में खरीदा था बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत ऋषि कपूर ने साल 1973 में फिल्म ‘बॉबी’ से की थी. इस फिल्म में उनके अपोजिट डिंपल कपाड़िया नजर आई थीं. इस फिल्म के लिए ऋषि कपूर को फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया था. इस अवॉर्ड मिलने के सालों बाद खुद ऋषि ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में इससे जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया कि ये बड़ा अवॉर्ड उन्हें टैलेंट के दम पर नहीं बल्कि पैसों से खरीदा था. एक्टर ने बताया, “मुझे लगा था कि ‘बॉबी’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड पाने से अमिताभ निराश को ज्यादा खुशी नहीं हुई थी. क्योंकि उन्हें लगा था कि ये अवॉर्ड उन्हें ‘जंजीर’ के लिए मिलेगा. दोनों ही फिल्में साल (1973) में रिलीज हुई थी. आज इस बात का खुलासा करते हुए मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा कि ये अवॉर्ड मैंने 30 हजार रूपए में खरीदा था.

अमिताभ बच्चन को लेकर कही थी बड़ी बात
अपनी ऑटोबायोग्राफी में एक्टर अमिताभ को लेकर लिखा , ‘‘अमिताभ बच्चन ने साल 1970 के शुरुआत में अपने टैलेंट के दम पर ट्रेन्ड ही बदल दिया था. एक्शन सींस की शुरुआत उन्हीं से होती हैं. उस वक्त में उनके आगे कई एक्टर्स फेल हो गए थे. मेरे करियर की शुरुआत थी और उम्र बहुत कम थी. उस वक्त फिल्मों में कॉलेज जाने वाला एक लड़का हीरो हुआ करता था. जो एक चीज मुझमे अच्छी थी वो ये कि मैं अपने काम को लेकर बहुत सीरियस था. मेरा मानना भी है कि पैशन ही आपको सफलता दिलाता है. अमिताभ और मेरे बीच एक बिना झगड़े वाला तनाव रहा करता था. लेकिन हमने कभी इस पर सोचा नहीं और खुद ब खुद सब ठीक हो गया और आगे चलकर हमने साथ में ‘अमर अकबर एंथनी’ की और फिल्म के बाद हम दोनों दोस्त बन गए.’

बता दें कि हैंडसम हंक ऋषि कपूर ने अपने करियर में कई एक्ट्रेसेस संग काम किया है. टीना मुनीम भी उनमें से एक थीं. दोनों ने साथ फिल्म ‘कर्ज’ में भी काम किया था. इस फिल्म के बाद दोनों के सीक्रेट अफेयर की अफवाह उड़ी. लेकिन सच कुछ और ही था. ऋषि कपूर ने अपनी ही को-स्टार रह चुकीं नीतू सिंह को पसंद किया और दोनों ने शादी भी कर ली. शादी के बाद नीतू सिंह ने भी एक्टिंग को अलविदा कह दिया. लेकिन ऋषि कपूर अपने अंतिम दिनों तक फिल्मों में काम करते रहे. अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने कई ऐसी फिल्में की हैं, जो सदाबहार है. आज भले ही ऋषि कपूर हमारे बीच नहीं है. लेकिन फैंस के जहन में वह हमेशा जिंदा रहेंगे.

Tags: Amitabh bachchan, Entertainment news., Entertainment Special, Rishi kapoor

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें