होम /न्यूज /मनोरंजन /Rising India Summit 2023: इंडियन फिल्म्स को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाना चाहती हैं ऑस्कर विजेता गुनीत मोंगा

Rising India Summit 2023: इंडियन फिल्म्स को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाना चाहती हैं ऑस्कर विजेता गुनीत मोंगा

गुनीत मोंगा द्वारा निर्देशित और निर्मित इंडियन डॉक्यूमेंट्री 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' को ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा है.

गुनीत मोंगा द्वारा निर्देशित और निर्मित इंडियन डॉक्यूमेंट्री 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' को ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा है.

Rising India Summit 2023: ऑस्कर विजेता गुनीत मोंगा ने कहा, 'सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है. मुझे स्टोरी टेलिंग का शौ ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. न्यूज18 नेटवर्क पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड (सायरस पूनावाला समूह) की साझेदारी में दो दिवसीय मार्की लीडरशिप कॉन्‍क्‍लेव ‘राइजिंग इंडिया सम्मेलन 2023’ जारी है. इस बार के कॉन्क्लेव का विषय ‘दि हीरोज ऑफ राइजिंग इंडिया’ रखा गया है, जिसका मकसद भारतीयों की असाधारण उपलब्धियों पर प्रकाश डालना है. इस मौके पर ऑस्कर विजेता गुनीत मोंगा ने कहा कि वह इंडियन सिनेमा को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाना चाहती है.

बता दें, हाल ही में गुनीत द्वारा निर्देशित और निर्मित इंडियन डॉक्यूमेंट्री ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ को ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया था. इस कार्यक्रम के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह शाहरुख खान को कब साइन करेंगी तो उन्होंने कहा, ‘सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है. मुझे स्टोरी टेलिंग का शौक है. मैं शाहरुख खान से फैन के तौर पर नहीं, बल्कि एक फिल्म मेकर के तौर पर मिलना चाहती थी. एक बार जब मुझे 1000 करोड़ की फिल्म का विश्वास हो जाएगा, तो निश्चित रूप से शाहरुख खान को मेरे साथ काम करने के लिए साइन करूंगी.

गुनीत मोंगा ने ये भी कहा, ‘जब मैं 18 साल की हुई तो मुझे इंश्योरेंस एजेंट बनाना चाहती थी. मैंने इंश्योरेंस क‍िए हैं, मैं एजेंट बन गई. इसी दौरान मैंने सीखा कि 10 लोग मना करेंगे पर उसके बाद हां भी करेंगे. मैं इस‍ल‍िए मना कोई करता है तो मैं खुश होती हूं कि इस ‘न’ के बाद मेरा ‘हां’ ज्‍यादा पास आ गया है. मैं कहान‍ियों के बारे में बहुत पैशनेट हूं. मेरी कहान‍ियों को लोग समय देते हैं, देखते हैं… मैं इसे कभी कमजोर या कम नहीं समझती हूं.’

Guneet Monga, Oscar winner Guneet Monga, Rising India, The Elephant Whisperers, Bomman & Bellie, Rising India Summit 2023

गुनीत मोंगा ने कहा, ‘हम ब‍िलकुल नए युग में हैं’.

ऑस्‍कर कैसे बदल सकती है ज‍िंदगी?
जब उनसे पूछा गया कि ऑस्‍कर कैसे बदल सकती है ज‍िंदगी? इस पर उन्होंने कहा, ‘ये सब एक आशीर्वाद है, और मैं खुश हूं कि इसे भारत का पहला ऑस्‍कर म‍िला है और अब हो गया… अब आगे बढ़ना है. मैं अपने काम को बहुत पसंद करती हूं, क्‍योंकि हम कहान‍ियां सुनते हैं, कहते हैं और इससे ज्‍यादा क्‍या चाहिए.’

ब‍िग बजट के द‍िन लद गए?
जब उनसे पूछा गया कि क्‍या हम आगे बढ़ रहे हैं, ब‍िग बजट के द‍िन लद गए? इस पर उन्होंने कहा, ‘हम ब‍िलकुल नए युग में हैं. मुझे लगता है कि बड़ी फिल्‍मों को और बढ़ा होना है, क्‍योंकि उन्‍हें दर्शक लाने हैं. वहीं ओटीटी की दुनिया बढ़ गई है, क्‍योंकि दुनिया के दर्शक हमें देख रहे हैं. मेरी नेटफ्लिक्‍स की फिल्‍म को ज‍ितना प्‍यार म‍िला है, उतना कभी नहीं म‍िला है. हमें पूरी दुनिया से प्‍यार आया है, फैन आर्ट भेजे हैं लोगों ने.’

Tags: News18 Rising India Summit, Oscar Awards

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें