होम /न्यूज /मनोरंजन /Sooryavanshi में मिला ‘सिंघम 3’ का हिंट, अजय देवगन के डायलॉग से मिल रही अगले कॉप यूनिवर्स की कहानी

Sooryavanshi में मिला ‘सिंघम 3’ का हिंट, अजय देवगन के डायलॉग से मिल रही अगले कॉप यूनिवर्स की कहानी

'सिंघम 3' बनकरअजय देवगन लौट सकते हैं. (फोटो साभार: akshaykumar/Instagram)

'सिंघम 3' बनकरअजय देवगन लौट सकते हैं. (फोटो साभार: akshaykumar/Instagram)

‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) के एक सीन में सिंघम बने अजय देवगन (Singham 3) फिल्म के विलेन से कहते हैं कि मैं अच्छी तरह जा ...अधिक पढ़ें

    अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi)  को इंडिया में 3 हजार 519 स्क्रीन तो विदेशों में 13 सौ स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. अक्षय कुमार एटीस ऑफिसर तो कैटरीना कैफ उनकी लेडी लव के किरदार में हैं. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने ‘सूर्यवंशी’ के साथ ही अपने कॉप यूनिवर्स को बढ़ाया है. ये सिलसिला यहीं रुकने वाला नहीं है,इसकी झलक फिल्म के एक सीन में तो दिखाई ही है साथ ही ‘कौन बनेगा करोड़पति’) के मंच पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को भी रोहित ने बताया है.

    रोहित शेट्टी ने ‘सूर्यवंशी’ में ‘सिंघम 3’ के स्टोरी प्लॉट का भी रोहित ने खुलासा कर दिया है. अजय देवगन को सिंघम बनाकर रोहित ने अपने कॉप यूनिवर्स की शुरुआत की थी. इसके बाद रणवीर सिंह को सिंबा बनाया और अब अक्षय कुमार को सूर्यवंशी. सूर्यवंशी के क्लाइमैक्स में रणवीर और अजय दोनों ने अपना दमखम दिखाया है. ‘सूर्यवंशी’ के एक सीन में सिंघम बने अजय देवगन फिल्म के विलेन जिसे जैकी श्रॉफ ने प्ले किया है, उससे कहते हैं कि मैं अच्छी तरह जानता हूं तू कहां है…अब तक तू अपने लोगों को चूहों की तरह यहां छुप कर भेज रहा था..लेकिन अब बाजीराव सिंघम आएगा वहां, तुझको शेर की तरह लेने’. इस सीन के बाद ही फिल्मी पंडित ‘सिंघम 3’ के स्टोरी प्लॉट के बारे में कयास लगाने लगे हैं.

    (फोटो साभार: akshaykumar/Instagram)

    इसके अलावा फिल्म का प्रमोशन करने अमिताभ बच्चन के क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच पर पहुंचे रोहित शेट्टी ने भी बातों बातों में बताया है कि कॉप यूनिवर्स की अगली कड़ी भी आएगी. शो पर कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार भी नजर आए. अमिताभ बच्चन के सवालों के जवाब देते समय फिल्म से जुड़े एक सीन का भी जिक्र आया. जिसमें अक्षय ने बिना हार्नेस की मदद से हेलीकॉप्टर पर लटक कर शूट किया है. इस दौरान तीनों ने काफी मस्ती भी की.

    ये भी पढ़िए-अनिल कपूर ने लंदन में 20 दिन किया था श्रीदेवी का इंतजार, यश चोपड़ा के रिश्तेदार के घर रहना पड़ा था

    ‘सूर्यवंशी’ ने लंबे समय बाद सूने पड़े सिनेमाघरों में रौनक लौटाई है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक पहले दिन करीब 26 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट, रोहित शेट्टी पिक्चर्स, धर्मा प्रोडक्सन और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

    Tags: Ajay Devgn, Akshay kumar, Katrina kaif, Rohit shetty, Sooryavanshi Movie

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें