रोहित शेट्टी इससे पहले 'सिंघम' और 'सिंघम रिटर्न्स' भी डायरेक्ट कर चुके हैं. फाइल फोटो.
रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ की सफलता के बाद से ही ‘सिंघम 3 (Singham 3)’ को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थीं. ‘सिंघम’ (Singham) और ‘सिंघम रिटर्न्स’ (Singham Returns) की सक्सेस के बाद रोहित शेट्टी एक बार फिर दर्शको को फिर से लुभाने वाले हैं. अजय देवगन (Ajay Devgn) और रोहित शेट्टी कश्मीर के रियल लोकेशन पर फिल्म ‘सिंघम 3’ की शूटिंग करेंगे. फिल्म में अजय देवगन (सिंघम) शांति के लिए एंटी-नेशनल एलिमेंट से लड़ते नजर आएंगे.
रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की सफलता के बाद से ही ‘सिंघम 3’ को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थीं. ‘सिंघम 3’ को लेकर हर दिन नई जानकारी सामने आ रही है. ‘सिंघम 3’ को पुलिस कॉप सीरिज का ही हिस्सा माना जा रहा है. फिल्म के ड्राफ्ट पर काम चल रहा है और मेकर्स अगले साल सितंबर में इस प्रॉजेक्ट को शुरू करने के लिए तैयार हैं.
‘सिंघम 3’ की कहानी के तार सूर्यवंशी से जोड़े जाएंगे. फिल्म सच्ची कहानियों को जोड़कर बनाई जाएगी. रिपोर्ट्स के अनुसार सिंघम 3 की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पर सूर्यवंशी की खत्म हुई थी. सिंघम के क्लाइमेक्स में रणवीर सिंह और अक्षय कुमार को भी एक्शन करते हुए दिखाया जाएगा.
हालांकि, फिल्म के मेकर्स की तरफ से अभी तक इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. ‘सिंघम 3’ के कॉन्सेप्ट को लेकर दर्शक अभी से ही उत्साहित हैं. रोहित शेट्टी अपने यूनिवर्स के आयरन मैन को दूसरे लेवल पर ले जाने चाहते हैं. रोहित शेट्टी इससे पहले ‘सिंघम’ और ‘सिंघम रिटर्न्स’ भी डायरेक्ट कर चुके हैं. खबरें ये भी हैं कि रोहित शेट्टी सिंघम 3 को लेकर कई आइडियाज पर काम कर रहे थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म बड़े पर्दे पर स्वतंत्रता दिवस, 2023 में रिलीज हो सकती है. रोहित शेट्टी फिल्म की शूटिंग हमेशा की तरह जल्द ही कश्मीर, दिल्ली और गोवा में करेंगे. सिंघम 3 का कॉन्सेप्ट ऑर्टिकल 370 पर आधारित होगा. कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने को लेकर फिल्म बनाई जाएगी.
.
Tags: Rohit shetty, Sooryavanshi Movie