नई दिल्लीः एक्टर रोनित रॉय (Ronit Roy) ‘ऐस सिक्योरिटी’ (Ace Security) नाम से एक सिक्योरिटी एजेंसी चलाते हैं, जो मशहूर हस्तियों को बॉडीगार्ड उपलब्ध कराती है. रोनित ने हाल में खुलासा किया है कि उन्होंने कोरोना महामारी के चलते कई क्लाइंट खो दिए थे. एक्टर ने बताया कि उस मुश्किल समय में सिर्फ एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने उनका साथ दिया था. तब वे अपनी यह कंपनी बंद करने का विचार कर रहे थे.
बॉलीवुड हंगामा ने एक इंटरव्यू के हवाले से बताया कि रोनित रॉय ने मार्च 2020 में लॉकडाउन के बाद अपनी सिक्योरिटी एजेंसी को बंद करने का फैसला किया था. हालांकि, उन्होंने कर्मचारियों को रोस्टर पर बनाए रखने का फैसला किया था, क्योंकि उन सभी को निजी कारणों से पैसों की जरूरत थी. उन्होंने कहा कि उनके क्लाइंट उन्हें छोड़कर चले गए थे. लॉकडाउन में सिर्फ अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार ही उनके साथ खड़े रहे और वे उनके आभारी हैं.
View this post on Instagram
रोनित ने आगे कहा कि जब काम दोबारा शुरू हुआ तो उन्होंने अपने 110 कर्मचारियों को ड्यूटी पर लौटने को कहा. हालांकि, उनमें से 40 ने मना कर दिया, क्योंकि वे अपने होमटाउन से वापस नहीं आना चाहते थे. कर्मचारियों की उदासीनता से परेशान होकर, उन्होंने एजेंसी के संचालन के तरीके को बदल दिया है. उन्होंने फिर से काम शुरू कर दिया है और अब रोस्टर में कोई नहीं है और कर्मचारियों को पेमेंट करने का दूसरा तरीका निकाला है.
ये भी पढ़ें: VIRAL PHOTOS: शहनाज गिल के मेकओवर पर फिदा हुए फैंस, बताया अब तक का बेहतरीन लुक
वे क्लाइंट जो रोनित को छोड़कर गए थे, उन्हें लेकर एक्टर ने कहा कि उन क्लाइंट के पास कभी भी पैसे की कमी नहीं थी. जब कुछ ने उनसे दोबारा संपर्क किया तो रोनित ने उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akshay kumar, Amitabh bachchan