चीन की एक्ट्रेस रुआन लिंग्यू की दर्दभरी रही जिंदगी. (फोटो साभार: Social Media)
मुंबई : एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की चमक-दमक के पीछे अंधेरा भी कम नहीं है. काम, दाम शोहरत और रिलेशनशिप, रिश्तों में धोखा.. के बीच डिप्रेशन आम बात है. कई एक्टर्स ऐसे हालात से बाहर निकलने में कामयाब हो जाते हैं लेकिन कुछ तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की तरह अपनी जिंदगी खत्म कर लेते हैं. तुनिषा से पहले भी कई एक्टर्स ने कम उम्र में मौत को गले लगा अपने फैंस को हैरान किया है. ऐसा सिर्फ इंडिया में ही नहीं होता है,बल्कि 1930 के दशक में चीन की टॉप एक्ट्रेस रहीं रुआन लिंग्यू (Ruan Lingyu) ने भी महज 24 साल की उम्र में अपनी जीवनलीला खत्म कर ली थी. अखबारों में छप रहे गॉसिप से इतनी परेशान हो गई थी कि जान देना ही उन्हें आखिरी विकल्प समझ आया. रुआन इतनी पॉपुलर थी कि उनका अंतिम संस्कार करने में 8 दिन लग गए थे.
रुआन लिंग्यू की पूरी लाइफ फिल्मी कहानी की तरह थी. अपनी पर्सनल लाइफ में संघर्षों का सामना करने वाली एक्ट्रेस ने सुसाइड नोट में लिखा था ‘गॉसिप बहुत डरावनी चीज है’. 1910 में शंघाई में पैदा हुईं रुआन जब 6 साल की थीं तो उनके पिता का देहांत हो गया था. अपनी बच्ची और खुद के लिए एक्ट्रेस की मां लोगों के घर में हेल्पर का काम करती थीं. अपनी बेटी को स्कूल में दाखिला करवाने के बाद रुआन की मां ने उनसे कहा था कि किसी को मत बताना कि तुम्हारी मां एक नौकरानी है, नहीं तो तुम्हारा मजाक उड़ाया जाएगा.
एक आम लड़की से एक्ट्रेस बन गई थीं रुआन लिंग्यू
साइलेंट फिल्मों के दौर में चीन में एक फिल्म कंपनी को नए एक्टर्स की तलाश थी. इसके लिए अखबारों में विज्ञापन दिया, रुआन ने पढ़ा और ऑडिशन के लिए पहुंचीं और उन्हें चुन लिया गया. पहली फिल्म से ही रुआन इतनी पॉपुलर हो गईं कि 1928 में उन्हें 6 बड़ी फिल्में मिलीं. रुआन चीन की स्टार एक्ट्रेस बन गईं. रुआन की मां जिस अमीर घर में काम किया करती थीं, उनके बेटे झांग दामिन से प्यार करने लगी थीं.
सफल एक्ट्रेस शादी-रिश्तों में बुरी तरह असफल रहीं
लेकिन बदकिस्मती ऐसी कि जुआरी और बिगड़ैल झांग दामिन को घर से बेदखल कर दिया गया था. रुआन स्टार थीं और झांग के जुए का शौक भी पूरा करती थीं. दोनों ने शादी भी की लेकिन झांग के रवैये की वजह से अपने पति से अलग हो गईं. झांग से रिश्ता टूटने के बाद रुआन की जिंदगी में बिजनेसमैन टैंग जिशान आए जो अपनी रंगीन मिजाजी की वजह से काफी बदनाम थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 1934 में रुआन और टैंग के रिलेशनशिप से नाराज होकर झांग के केस कर दिया. रुआन पर शादीशुदा होने के बावजूद टैंग से अफेयर और चोरी करने का आरोप लगा दिया. मामला कोर्ट तक पहुंचा. लेकिन किस्मत ने यहां भी रुआन का साथ नहीं दिया, जिस बॉयफ्रेंड टैंग के साथ एक्ट्रेस रहती थीं, उसका अफेयर दूसरी एक्ट्रेस के साथ था.
गॉसिप से परेशान हो गई थीं रुआन
रुआन चूंकि मशहूर एक्ट्रेस थीं, तो कोर्ट केस में उनकी प्राइवेट लाइफ को लेकर रुआन का पूर्व पति झांग रोज बोलता था. जिन पर खूब गॉसिप होती थी, अफेयर और लाइफ को लेकर आए दिन अखबारों में खबरें छपती थी. बचपन से जिंदगी के उतार-चढ़ाव को देख रही रुआन पर गॉसिप से परेशान रहने लगीं. 8 मार्च 1935 में रुआन को कोर्ट में पेश होना था,लेकिन ठीक इससे पहले रात को नींद की गोलियां खा ली और अपनी जान दे दी.
रुआन ने लिखा था ‘गॉसिप बहुत डरावनी चीज है’
मात्र 24 साल की उम्र में दुनिया छोड़ने पर मजबूर हुईं रुआन का एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें लिखा था ‘गॉसिप बहुत डरावनी चीज है’. कहते हैं कि रुआन इतनी पॉपुलर थीं कि उनकी अंतिम यात्रा में 3 लाख से अधिक लोग पहुंचे थे. कई किलोमीटर लंबी भीड़ जुटी थी. लोगों की भीड़ ऐसी थी कि करीब 8 दिन बाद ही अंतिम संस्कार हो पाया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: China, Entertainment Special
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!
1 ही इमेज में बंधकर रह गए बॉलीवुड के 8 सेलेब्स, कोई जिंदगीभर खाता रहा हीरो से मार, तो कोई बनती रहीं मां