बाहुबली (Baahubali) और बाहुबली 2 (Baahubali 2) की धमाकेदार सफलता के बाद प्रभास (Venkata Satyanarayana Prabhas Raju Uppalapati) एक बार फिर बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर अपनी एक्शन फिल्म 'साहो' (Saaho) के जरिए उतरे हैं. भारी-भरकम बजट और 2 साल का लंबा समय लेकर बनाई गई ये फिल्म कल यानी 29 अगस्त को रिलीज हुई है. फिल्म की रिलीज के बाद आपने कई रिव्यूज तो पढ़ लिए होंगे, लेकिन हम आपके लिए लेकर आए हैं 'साहो' देखकर निकले लोगों का सीधा रिएक्शन. 'साहो' देखने के बाद प्रभास और उनकी फिल्म 'बाहुबली' के कई फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए अपने अनुभव के आधार पर रिव्यूज जारी किए हैं. जानें 'साहो' को पब्लिक से कैसे रिएक्शन मिले...
'
साहो' से ऑडियंस को कुछ ज्यादा ही उम्मीदें थीं. हों भी क्यों न, प्रभास ने 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' जैसी शानदार फिल्में देने के बाद 'साहो' को चुना है. 'साहो' का क्रेज तो इसके एक्शन पैक्ड ट्रेलर के बाद से ही देखने को मिल रहा था, लेकिन पब्लिक द्वारा मिले रिव्यूज को देखकर मालूम होता है कि प्रभास की ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है.

'साहो' को मिले कुछ ऐसे रिव्यूज
एक यूजर ने लिखा, 'मैंने अभी साहो देखकर खत्म की, फिल्म का फर्स्ट हाफ तो काफी अच्छा था, लेकिन सेकेंड हाफ में जरूरत से ज्यादा एक्शन सीन और खराब सीजीआई इफेक्ट के कारण काफी निराशा हुई'.

'साहो' की ये बातें नहीं आई पसंद
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'घिसे-पिटे प्लॉट के साथ बेहद खराब तरीके से बनाई गई फिल्म है 'साहो'. इस फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी कमजोर है और गाने जबरदस्ती ठूंसे गए हैं' कई सीन्स में तो खुद प्रभास भी काफी असहज दिखाई दिए'. इस यूजर ने भी फिल्म के फर्स्ट हाफ की तारीफ की है.

खराब स्क्रीन प्ले
वहीं एक यूजर ने तो इसे पैसे की बर्बादी ही करार दे डाला. इस यूजर ने ट्विटर पर लिखा, 'इतनी बड़े पैमाने और बजट पर बनाई गई फिल्म पैसे की बर्बादी जैसी ही दिखाई देती है. खराब स्क्रीनप्ले और नरेटिव. ट्विस्ट काफी खराब और लंबा रनटाइम इस फिल्म को झिलाऊ बनाता है'.
ये भी पढ़ें-
रानू मंडल की हुई थी दो शादियां, ससुराल वालों को नहीं पसंद थी ये बातब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bahubali the beginning, Bollywood, Entertainment, Prabhas, Saaho Movie, Shraddha kapoor
FIRST PUBLISHED : August 30, 2019, 08:42 IST