इब्राहिम अली खान पर आया बुआ सबा को लाड़, कहा- सफलता की कहानी लिखोगे

सबा खान ने ये पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. (फोटो- @sabapataudi/Instagram)
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बहन सबा खान (Saba Khan) ने इब्राहिम अली खान (Ibrahim Khan) के नए फोटोशूट को देखने के बाद दुआओं की बरसात कर दी है. सबा ने इब्राहिम के लिए एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
- News18Hindi
- Last Updated: January 31, 2021, 4:37 PM IST
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) का बेटा इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) एक तरफ क्रिकेट में इंट्रेस्ट दिखा रहे हैं तो दूसरी तरफ मॉडलिंग में भी उनकी रुचि साफ नजर आ रही है. हाल ही में इब्राहिम ने फैशन डिजाइनर अबु जानी संदीप खोसला के लिए एक फोटोशूट कराया. भांजे के इस फोटोशूट पर उनकी बुआ सबा खान (Saba Khan) का लाड़ उमड़ पड़ा है. सबा ने इब्राहिम के इस नए फोटोशूट को देखकर दुआएं की बरसात कर दी है.
सबा ने इब्राहिम के इस फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'स्टैंडिंग टॉल, मैंने तुम्हें बच्चे के रुप में देखा, यंग ब्वॉय के बाद युवावस्था में देखा और माशाल्लाह अब मैं तुम्हें जवान होते देख रही हूं. तुम्हें देख कर तुम्हारी बुआ गर्व से भर जाती है. तुम सफलता की एक ऐसी कहानी है, जिसे तुमने अपने दम पर लिखा है. तुम्हें बहुत सी दुआएं और प्यार.'

मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर के तीन बच्चों में सैफ और सोहा ने जहां बॉलीवुड का रुख किया, वहीं उनकी बहन सबा खान ने इस चमक-दमक की दुनिया से दूरी बनाई है. इब्राहिम ने हाल ही में डिजाइनर अबु जानी (Abu Jani) और संदीप खोसला (Sandeep Khosala) के लिए एक फोटोशूट करवाया था जो वायरल हो गया है.

बहन सारा अली खान के फिल्मों में कदम रखने के बाद अब इब्राहिम भी एक्टिंग को अपना प्रोफेशन बनाना चाहते हैं. सैफ ने कुछ दिन पहले ही इब्राहिम के एक्टर बनने की बात की थी. सैफ ने इब्राहिम को सोशल मीडिया से थोड़ी दूरी बनाए रखने की सलाह भी दी थी.
सबा ने इब्राहिम के इस फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'स्टैंडिंग टॉल, मैंने तुम्हें बच्चे के रुप में देखा, यंग ब्वॉय के बाद युवावस्था में देखा और माशाल्लाह अब मैं तुम्हें जवान होते देख रही हूं. तुम्हें देख कर तुम्हारी बुआ गर्व से भर जाती है. तुम सफलता की एक ऐसी कहानी है, जिसे तुमने अपने दम पर लिखा है. तुम्हें बहुत सी दुआएं और प्यार.'

सबा खान ने ये पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. (फोटो- @sabapataudi/Instagram)
मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर के तीन बच्चों में सैफ और सोहा ने जहां बॉलीवुड का रुख किया, वहीं उनकी बहन सबा खान ने इस चमक-दमक की दुनिया से दूरी बनाई है. इब्राहिम ने हाल ही में डिजाइनर अबु जानी (Abu Jani) और संदीप खोसला (Sandeep Khosala) के लिए एक फोटोशूट करवाया था जो वायरल हो गया है.

(फोटो- @sabapataudi/Instagram)
बहन सारा अली खान के फिल्मों में कदम रखने के बाद अब इब्राहिम भी एक्टिंग को अपना प्रोफेशन बनाना चाहते हैं. सैफ ने कुछ दिन पहले ही इब्राहिम के एक्टर बनने की बात की थी. सैफ ने इब्राहिम को सोशल मीडिया से थोड़ी दूरी बनाए रखने की सलाह भी दी थी.