नवाज ने जताई खुशी.
नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज ‘सैक्रेड गेम्स’ के दूसरे संस्करण (sacred games season 2) के दौरान शारजाह में एक भारतीय व्यक्ति का मोबाइल नंबर दिखाये जाने के बाद उसकी रातों की नींद हराम हो रही है क्योंकि उनके फोन की घंटी दुनियाभर से आ रही अवांछित कॉल से बजती रहती है.
शारजाह की एक तेल कंपनी में काम करने वाले केरल निवासी कुन्हाब्दुल्ला सीएम (37) का फोन नंबर 15 अगस्त को दिखाए गए नए संस्करण के पहले एपिसोड में काल्पनिक गैंगस्टर सुलेमान ईसा के नंबर के रूप में ‘फ्लैश’ हो गया था.
दुनिया भर से आ रहे फोन
कुन्हाब्दुल्ला ने गल्फ न्यूज से कहा, ‘‘भारत, पाकिस्तान, नेपाल, यूएई और दुनियाभर से पिछले तीन दिनों से लगातार मेरे फोन पर कॉल आ रहे हैं. मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अपने फोन की घंटी सुनकर मैं परेशान हो जाता हूं. मैं अपना नंबर रद करना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि यह समस्या दूर हो जाए.’’
‘‘सैक्रेड गेम्स’’ का नाम नहीं सुना
कुन्हाब्दुल्ला ने कभी भी नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज ‘‘सैक्रेड गेम्स’’ का नाम नहीं सुना है. इस सीरीज में सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anurag Kashyap, Sacred Games 2
चाय की केतली को साफ करना लगता है मुश्किल काम, 7 आसान तरीकों की लें मदद, मिनटों में क्लीन हो जाएगी कैटल
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए खेले हैं सर्वाधिक टी20 मुकाबले, टॉप 5 में कोहली और धोनी का भी नाम शामिल
लखनऊ में लगेगी रिकॉर्ड की झड़ी! सूर्य, पंड्या, किशन ऐतिहासिक उपलब्धि के करीब, मैच शुरू होने से पहले जान लें सबकुछ