होम /न्यूज /मनोरंजन /Sacred Games 2: 14 दिनों में कुछ बड़ा होने वाला है, सोशल मीडिया पर हो गया ऐलान

Sacred Games 2: 14 दिनों में कुछ बड़ा होने वाला है, सोशल मीडिया पर हो गया ऐलान

सेक्रेड गेम्स 2

सेक्रेड गेम्स 2

नेटफ्लिक्स (Netflix) के ट्विटर एकाउंट पर बड़ा ऐलान किया गया है. जिसके मुताबिक ’14 दिनों में कुछ बड़ा होने वाला है.’

    डिजिटल दुनिया के सबसे बड़ी और मशहूर सीरीज को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. इसे लेकर नेटफ्लिक्स ने खुद ऐलान कर दिया है. ये ऐलान भी बड़े ही दिलचस्प तरीके से किया गया है. नेटफ्लिक्स एक ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट किया गया है ‘कैलेंडर निकाल, तारीख लिख लें, 14 दिन में कुछ बड़ा होने वाला है’... ये ट्वीट जैसे ही सोशल मीडिया पर आया वैसे ही लोग समझ गए कि यहां किसकी बात की जा रही है. वहीं बस फिर क्या था लोगों की बेसब्री और भी बढ़ गई.

    अगर आप अब तक नहीं समझे तो बता दें कि नेटफ्लिक्स का ये ऐलान सबसे की पॉपुलर वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स' के सीजन 2. माना जा रहा है कि दूसरा सीजन लगभग तैयार है और पहले इसका ट्रेलर आएगा और बाद में दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया जाएगा. इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में दूसरे सीजन की रिलीज डेट की बातें भी सामने आई थीं. जैसे नेटफ्लिक्स के ऐलान में कहा गया है कि ’14 दिनों में कुछ बड़ा होने वाला है’ वैसे ही सेक्रेड गेम्स में भी गणेश गायतोंडे एक तारीख देता हैं और मुंबई में कुछ बड़ा होने की बात कहता है.




    मालूम हो कि पिछले साल 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स इंडिया ने सेक्रेड गेम्स सीजन 2 का टीजर वीडियो रिलीज किया था. सेक्रेड गेम्स के पहले भाग ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोंरी थीं और इसे जबरदस्त सफलता मिली थी. इस सस्पेंस थ्रिलर सिरीज के शानदार प्लॉट और इसकी स्टार कास्ट ने लोगों को अपना मुरीद बना लिया था. खास कर सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के करिदार लोगों को खूब पसंद आए थे. पहले सीजन को विक्रम चंद्रा की नोवल पर बेस्ड बताया गया. इसे अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने मिलकर डायरेक्ट किया.

    इससे पहले ‘सेक्रेड गेम्स’ के दूसरे सीजन की रिलीज डेट जून या जुलाई बताई जा रही थी. वहीं अब नेटफ्लिक्स के ऐलान के बाद हर कोई बेसब्री से बस इंतजार कर रहा है. माना जा रहा है कि इसका दूसरा सीजन और भी धमाकेदार साबित होने वाला है.

    ये भी पढ़ें- Zee Cine Awards Photo: हेमा मालिनी के पैर छूते दिखे वरुण धवन, सनी लियोन का दिखा बोल्ड अवतार

    एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp अपडेट्स

    Tags: Bollywood, Entertainment, Nawazuddin siddiqui, Netfilx, Sacred Games, Saif ali khan

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें